Dehradun News: अवसादग्रस्त युवक गंगा में कूदा, काफी तलाश करने के बावजूद नहीं मिला, मोबाइल कपड़े बरामद
क्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि जिस स्थान से यह युवक गंगा में कूदा वहां एक बैग कपड़े और मोबाइल फोन मिला। फोन के माध्यम से जब एक नंबर पर कॉल की गई तो दूसरी तरफ से राकेश शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया कि यह व्यक्ति उनका भाई कपिल शर्मा ईश्वर (28 वर्ष) निवासी सुभाष नगर भरतपुर राजस्थान है।

ऋषिकेश, जागरण संवाददाता: चीला शक्तिनगर से जुड़े बैराज पुल से राजस्थान निवासी अवसाद ग्रस्त एक युवक ने छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, काफी तलाश करने के बावजूद युवक का गंगा में पता नहीं चल पाया।
बुधवार की शाम करीब पांच बजे पशुलोक बैराज पुल से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि जिस स्थान से यह युवक गंगा में कूदा वहां एक बैग, कपड़े और मोबाइल फोन मिला।
फोन के माध्यम से जब एक नंबर पर कॉल की गई तो दूसरी तरफ से राकेश शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया कि यह व्यक्ति उनका भाई कपिल शर्मा ईश्वर (28 वर्ष) निवासी सुभाष नगर, भरतपुर, राजस्थान है। बुधवार की सुबह वह घर से निकला था और मानसिक रूप से परेशान था। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। उसका गंगा में कहीं पता नहीं चल पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।