Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun वासी ध्‍यान दें! यातायात पुलिस के नए प्‍लान को हरी झंडी, अगर ऐसा किया तो वाहन उठा ले जाएगी क्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 08:05 AM (IST)

    Dehradun News यातायात पुलिस जनपद में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को टो करने की कार्रवाई को और तेज करने जा रही है। एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dehradun News : आमजन से अपील की है कि वह नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun News : यदि सड़क किनारे कहीं भी वाहन खड़े करने की आपकी आदत है तो इसे सुधार लीजिए, क्योंकि अब ऐसा पाया गया तो यातायात पुलिस आपका वाहन उठा ले जाएगी।

    यातायात पुलिस जनपद में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को 'टो' करने की कार्रवाई को और तेज करने जा रही है। पूर्व में पुलिस ने शासन को नौ मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने के लिए क्रेन सेवा की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन ने हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ मार्गों पर नौ क्रेन की व्यवस्था होगी

    • यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन के अनुसार, नौ मार्गों पर नौ क्रेन की व्यवस्था होगी।
    • क्रेन और आपरेटर सेवा प्रदाता कंपनी उपलब्ध कराएगी, जबकि यातायात पुलिस की ओर से एक सिपाही क्रेन में तैनात रहेगा।
    • क्रेन सेवा प्रदान करने के लिए इच्छुक फर्म से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
    • उन्होंने बताया कि सेवा शुरू होने के बाद नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाया जाएगा। जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
    • उन्होंने बताया कि पीपीपी माडल आधारित सभी क्रेन जीपीएस युक्त होंगी, जो डायल 112 से लिंक होंगी।
    • क्रेन की कार्रवाई में पारदर्शिता के लिए डैश बोर्ड कैमरा भी लगा रहेगा, जिससे 'टोइंग' कार्रवाई की रिकार्डिंग की जाएगी।
    • नियमित पेट्रोलिंग के अलावा डायल 112 और कंट्रोल रूम से आने वाली सूचना पर भी सड़क में खड़े वाहनों को हटाया जाएगा।
    • पीपीपी माडल पर आधारित क्रेन सेवा को आने वाले नए वर्ष से शुरू कर दिया जाएगा।
    • इससे पहले ये सेवा प्रयागराज और लखनऊ में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

    सबसे पहले देहरादून में होगा ट्रायल

    एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पहले देहरादून शहर में पीपीपी माडल आधारित सेवा शुरू की जाएगी। तीन महीने के ट्रायल के बाद यदि इसके यातायात सुधार में अच्छे परिणाम नजर आएंगे तो अन्य शहरों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

    उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें। अन्यथा वाहन को उठा लिया जाएगा, जिसका टोइंग चार्ज वाहन स्वामी को भुगतना पड़ेगा। इस सेवा को शुरू करने से पहले निर्धारित मार्ग पर नो पार्किंग के साइन बोर्ड पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे।

    पुलिस की ओर से अब तक की गई टोइंग की कार्रवाई

    • वर्ष -चालान
    • 2018 -9672
    • 2019 - 8334
    • 2020 -2513
    • 2021 -6470
    • 2022 -अक्टूबर तक 11377

    इन मार्गों पर क्रेन उठाएगी वाहन

    • ऋषिकेश शहर क्षेत्र
    • मसूरी शहर क्षेत्र
    • घंटाघर-चकराता रोड
    • घंटाघर-राजपुर रोड
    • आइएसबीटी-सहारनपुर-रेलवे स्टेशन रोड
    • कारगी-अजबपुर फ्लाईओवर
    • बल्लूपुर-बल्लीवाला-प्रेमनगर रोड
    • सहस्त्रधारा-रायपुर
    • आइटीपार्क-कैनाल रोड

    यातायात बाधित हो तो आप भी करें शिकायत

    शहर में यदि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण यातायात बाधित हो रहा है तो आप भी प्ले स्टोर से उत्तराखंड पुलिस का ' ट्रैफिक आइ एप' डाउनलोड कर इस पर तुरंत वाहन की फोटो खींचकर लोकेशन के साथ भेज सकते हैं।

    यातायात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को उठा लेगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम 112 पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है।