Dehradun News: मसूरी के रास्ते पर आया बड़ा सा पत्थर, छह घंटे बाधित रहा यातायात
देहरादून मसूरी उत्तरकाशी मार्ग पर सुवाखोली के पास पहाड़ी से बड़ा सा बोल्डर आ गिरा। इस से मार्ग पर यातायात छह घंटे के लिए बाधित रहा। ग्रामीणों के साथ द ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मसूरी : सुवाखोली के पास पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिरने से देहरादून-मसूरी-उत्तरकाशी मार्ग ( Dehradun Mussoorie Uttarkashi Road) सोमवार को छह घंटे बाधित रहा। इस कारण स्थानीय लोग के साथ उत्तरकाशी व देहरादून आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोनों ओर वाहनों की लगी कतार
सोमवार सुबह करीब नौ बजे सुवाखोली के पास पहाड़ी से विशाल बोल्डर टूटकर देहरादून-मसूरी-उत्तरकाशी मार्ग पर आ गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
आने-जाने वाले लोग वाहनों में फंसे
इस कारण टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखंड से मसूरी के लिए होने वाली दूध, दही, पनीर, सब्जियों आदि की आपूर्ति भी बाधित हो गई। इसके अलावा मसूरी व देहरादून से उत्तरकाशी व जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ की ओर आने-जाने वाले लोग वाहनों में फंस गए।
दोपहर बाद यातायाता सुचारु
सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जेसीबी समेत अन्य मशीनें भेजीं। दोपहर बाद बोल्डर हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू किया गया।
नैनबाग: सुवाखोली-अलमस भवान हाईवे रहा बंद, लोग परेशान
सुवाखोली-अलमस-भवान स्टेट हाईवे सुबह आठ बजे सुवाखोली के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण बाधित रहा। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सब्जियों, फलों व आवश्यक सेवा वाले वाहन घंटों तक सड़क पर फंसे रहे, जिससे लोग खासा परेशान रहे। यह मार्ग देहरादून, मसूरी व उत्तरकाशी को जोड़ने वाला प्रमुख मोटर मार्ग है।
सुवाखोली-अलमस-भवान मोटर मार्ग पर सुवाखोली के पास सोमवार सुबह आठ बजे पहाड़ी से भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। मार्ग बंद होने से मसूरी, देहरादून और उत्तरकाशी आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सब्जी, दूध, खाद्य सामग्री से आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी घंटों तक मार्ग पर फंसे रहे, जिससे क्षेत्र में आवश्यक सेवा की समय पर आपूर्ति नहीं हो पाई। जेसीबी से मलबा हटाए जाने के बाद दोपहर दो बजे मार्ग यातायात के लिए सुचारू हो पाया।
इन दिनों सुवाखोली-थत्यूड़-भवान मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिससे मार्ग पर कई जगह पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि सुबह को सड़क बंद होने के बाद यहां पर जेसीबी मशीन लगाई गई और दो बजे मार्ग को सुचारू कर दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।