Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Disaster: भारी बारिश ने मचाई तबाही, चौतरफा कैद में देहरादून

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश से तबाही हुई है। हरिद्वार मसूरी पांवटा साहिब के मार्ग बाधित हैं। प्रेमनगर में पुल टूटने से यातायात बदला गया। मसूरी का संपर्क टूटा वैकल्पिक मार्ग नहीं है। नदियों का जलस्तर बढ़ा है जिससे देहरादून-पांवटा राजमार्ग पर पुल का हिस्सा टूट गया। मसूरी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पर्यटक फंसे हैं। अन्य मार्ग भी प्रभावित हैं जिससे यातायात बाधित है।

    Hero Image
    बादल फटने के बाद कार्लीगार्ड में आए पत्थरों में दबे मकान। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारी बारिश के चलते जनपद में भारी तबाही हुई। चारों तरफ मार्ग क्षतिग्रस्त होने से देहरादून से हरिद्वार, मसूरी, पावंटा साहिब व सहारनपुर रोड से संपर्क टूट गया।

    बंद पड़े मार्गों को ठीक करने के लिए जुटी मशीनरी ने हरिद्वार के लिए मार्ग सुचारू कराया जबकि प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूटने से बाधित हुए मार्ग को देखते हुए यातायात डायवर्ट किया।

    इसके साथ ही मसूरी से देहरादून का पूरा संपर्क टूट गया, यहां कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बचा। मार्ग को ठीक होने में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान है।

    बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा

    सोमवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया। प्रेमनगर स्थित टौंस नदी का बहाव तेज होने के कारण देहरादून- पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया। इससे मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की ओर से देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से तथा विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

    वहीं दूसरी ओर देहरादून-मसूरी मार्ग व किमाड़ी मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। मसूरी का चारों ओर सभी सड़क मार्गों से संपर्क कट गया। जिसके कारण मसूरी घूमने के लिए पहुंचे पयर्टक भी फंसकर रह गए।

    क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी तथा गजियावाला जाने वाले मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।

    दूसरी ओर कालसी क्षेत्र में कालसी चकराता रोड पर जजरेट में रास्ता बंद हो गया। वहां पर जेसीबी खड़ी करवाई गई और मलबा साफ कर यातायात सुचारु किया गया। रानीपोखरी में शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार जाने वाला मार्ग व सनगांव गांव जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से कट गया। इसी तरह देहरादून से सहारनपुर जाने वाला मार्ग मोहंड के निकट क्षतिग्रस्त हो गया।

    आनन-फानन में एलिवेटिड रोड से वाहनों को निकाला गया। देहरादून से हरिद्वार जाने वाला हाईवे फन एंड फूड के निकट पुरानी पुलिया बहने से बंद हो गया था। ऐसे में एक ही मार्ग पर यातायात को चलाया गया।

    जनपद में बंद पड़े मार्ग

    • देहरादून मसूरी रोड भूस्खलन के कारण बंद है
    • किमाडी रोड घटीखोला पुल टूटने के कारण बंद है
    • मालदेवता में बादल फटने के कारण रोड बंद है
    • प्रेमनगर ठाकुरपुर के पास पुल टूटने से रोड बंद है ट्रैफिक धुलकोट से डाइवर्ट कराया गया है