Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2025: मोहर्रम के जुलूस को लेकर यातायात प्लान किया डायवर्ट, यहां देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:24 AM (IST)

    देहरादून में मोहर्रम के जुलूस के कारण रविवार को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। दोपहर दो बजे से जुलूस ईसी रोड से शुरू होगा जिसके चलते कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर जुलूस के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा और विक्रम संचालन के मार्गों में भी बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रविवार को मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान डायवर्ट किया है। मोहर्रम का जुलूस को लेकर डायवर्ट प्लान दोपहर दो बजे शुरू होगा। जुलूस के ईसी रोड़ से प्रस्थान करने पर ईसी रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा व यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर बैनी बाजार तथा ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जाएगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। रायपुर तथा ईसी रोड़ आने वाले यातायात क्रास रोड से बुद्धा चौक होते हुए जाएगा।

    वहीं परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कांवेंट तिराहा, लैंसडौन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जाएगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा। रोजगार तिराहे से आने वाला यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा। मनोज क्लिनिक से कोई भी यातायात कांवेंट तिराहे की ओर नहीं भेजा जाएगा।

    कनक चौक से वाहनों को पैसेफिक तिराहे की ओर भेजा जाएगा। जुलूस लैंसडौन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा व लैंसडौन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा।

    दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा, यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जाएगा । इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर संपूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

    जुलूस को देखते हुए विक्रम संचालन के लिए रुट डाइवर्ट प्लान

    • तीन नंबर विक्रम: रेसकोर्स चौक से वापस-रेसकोर्स-पीएनबी तिराहा- आराघर टी- जक्शन ।
    • पांच व आठ नंबर विक्रम : रेलवे गेट से वापस।
    • दो नंबर विक्रम: सिटी बस व व्यवसायिक वाहन - सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस।
    • प्रेमनगर व कैंट विक्रम: बिंदाल पुल से वापस ।

    यहां रहेगा डायवर्ट प्लान

    • जब जुलूस करनपुर से प्रारंभ होगा तो उस स्थिति में कुछ समय के लिए यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा तथा आराघर चौक व क्रास रोड़ से यातायात डायवर्ट रहेगा।
    • जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जाएगा तब सर्वे चौक से लैंसडौन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मनोज क्लीनिक की ओर से कांवेंट तिराहे की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा।
    • कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा ।
    • जुलूस के लैंसडौन चौक पहुंचने से पहले बुद्धा चौक व दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैंसडौन चौक की ओर नहीं आएगा।
    • जुलूस के लैंसडौन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • ओरिएन्ट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा।
    • घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर भेजा जाएगा।
    • बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
    • जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले संपूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा ।
    • दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
    • जिन- जिन स्थानों से जुलूस का पिछला हिस्सा क्रास हो जाता है, तो स्थिति को देखते हुए डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य किया जाएगा।