Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से देहरादून-लखनऊ एसी जनरथ बस सेवा, दून से रोजाना शाम पांच बजे चलेगी ये बस

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 07:05 AM (IST)

    आज से देहरादून से लखनऊ के लिए डीलक्स एसी जनरथ बस सेवा शुरू हो जाएगी। देहरादून से यह डीलक्स एसी जनरथ बस सेवा देहरादून आइएसबीटी से शाम पांच बचे चलेगी जब ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से लखनऊ के लिए डीलक्स एसी जनरथ बस सेवा शुरू करने का फैसला कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। यात्रियों की मांग पर उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से लखनऊ के लिए डीलक्स एसी जनरथ बस सेवा शुरू करने का फैसला कर लिया है। यह बस आज रविवार से रोजाना शाम पांच बजे दून आइएसबीटी से चलेगी। वहीं, दूसरी तरफ यानी लखनऊ से दून के लिए जनरथ बस शाम छह बजे संचालित होगी। शनिवार को मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए गए। साथ ही आनलाइन टिकट बुकिंग भी खोलने को कहा गया। दून से लखनऊ तक इस बस का किराया 1054 रुपये होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से लखनऊ के लिए इस समय उत्तराखंड रोडवेज की केवल एक साधारण बस रोजाना दोपहर डेढ़ बजे संचालित होती है, जबकि उत्तर प्रदेश की साधारण बस के साथ ही दो डीलक्स बस सेवा शाम छह व सात बजे संचालित होती हैं। चार साल की लंबी कसरत के बाद पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड रोडवेज ने दून-लखनऊ के लिए सुपर डीलक्स वाल्वो बस सेवा शुरू की थी लेकिन यात्रियों के अभाव के कारण जनवरी में इसे बंद कर दिया था।

    कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब काफी हद तक बसों का संचालन सुचारू हो चुका है, ऐसे में प्रदेश के यात्री दून-लखनऊ के बीच अपनी एसी बस के संचालन की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने लखनऊ के लिए थ्री-बाइ-टू सीटर एसी जनरथ बस के संचालन की मंजूरी दी है। बस का किराया वाल्वो की अपेक्षा काफी कम रखा गया है। दून से लखनऊ वाल्वो बस का इस समय किराया 1800 रुपये जबकि साधारण बस का 700 रुपये है। ग्रामीण डिपो के एजीएम केपी सिंह के अनुसार रविवार से उत्तराखंड की जनरथ बस सेवा रोजाना शाम लखनऊ के लिए चलेगी।

    चालक-परिचालकों की छुट्टी पर रोक

    जनमाष्टमी को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने चालक-परिचालकों समेत डिपो कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। केवल अति अनिवार्य स्थिति में ही छुट्टी स्वीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। मंडल प्रबंधक गुप्ता की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि जनमाष्टमी सोमवार को है और उससे पूर्व रविवार। ऐसे में रविवार से बुधवार तक के दिनों में बसों में भारी भीड़ रह सकती है। मंडल प्रबंधक ने कार्यशाला कर्मचारियों को शत फीसद बसें मार्गों पर भेजने के आदेश दिए हैं। जो बसें खराब हैं, उन्हें रविवार की दोपहर तक दुरुस्त करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड रोडवेज की 'दिवाली' मना गया रक्षाबंधन, टूटा 18 साल का ये रिकार्ड; जानिए