Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Kamlesh Murder: घर में घुसकर वृद्धा की हत्‍या का आरोपित गिरफ्तार, SSP दिलीप सिंह कुंवर ने किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 03:48 PM (IST)

    Dehradun Kamlesh Murder बतादें कि भंडारीबाग स्थित घर में अकेली रह रही 75 वर्षीय कमलेश धवन की शुक्रवार रात को अज्ञात ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुजुर्ग महिला कमलेश धवन की हत्या करने वाले आरोपित महेंद्र सिंह मेहता को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    Dehradun Kamlesh Murder: एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने मामले की जानकारी दी।

    टीम जागरण, देहरादून: Dehradun Kamlesh Murder: भंडारी बाग में वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया। आरोपित की पहचान महेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोड़ा वर्तमान निवासी टीएसडीसी कॉलोनी नियर देहराखास के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपित महेंद्र सिंह मेहता 12 साल से देहरादून के चुकखुवाला मोहल्ले में रह रहा था। वह पहले आईएसबीटी स्थित हेरिटेज होटल में मैनेजर के पद पर काम करता था लेकिन कोरोना के बाद उसकी नौकरी टूट गई और उसके बाद उसे दोबारा कहीं नौकरी नहीं मिली नशे की लत होने के कारण आरोपित की पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर मुंबई चले गए।

    किराए का बोर्ड लगा देख मकान में की थी एंट्री 

    इसके बाद वह अपनी मुंह बोली बहन प्रीति के मकान देहराखास में रहने लगा। दो मार्च को वह भंडारी बाग की तरफ जा रहा था तो उसने देखा कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर अकेली बैठी थी। मकान पर किराए का बोर्ड लगा हुआ था इसलिए वह इसी बहाने से घर के अंदर घुस गया उसने महिला से बातचीत की और उसे लगा कि महिला के घर पर काफी नकदी व जेवरात हो सकते हैं।

    पर्स उठाते हुए बुजुर्ग ने देख लिया था

    इसके बाद वहां 3 मार्च को फिर घर में घुसा और महिला से बातचीत करके पानी पीने के बहाने घर के अंदर घुस गया। उसने बेड पर पड़े पर्स को उठाने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग ने उसे देख लिया। बुजुर्ग ने शोर मचाना चाहा तो आरोपित ने चाकू से उसका गला काट दिया और मौके से फरार हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner