देहरादून बन गया है 'सबसे साफ' शहर', स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में अपनी श्रेणी में हासिल की 19वीं रैंक
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के सर्वेक्षण में देहरादून ने 19वां स्थान प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष से बेहतर है। नगर निगम के प्रयासों जैसे पौधारोपण पार्कों का निर्माण और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग ने शहर की रैंकिंग सुधारने में मदद की। भविष्य में देहरादून को शीर्ष 10 शहरों में लाने के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं। महापौर ने शीर्ष पांच में शामिल होने की उम्मीद जताई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकैप) के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें देहरादून ने लंबी छलांग लगाई है। इस वर्ष देहरादून ने 171.7 अंक हासिल कर अपनी श्रेणी के 42 शहरों में 19वीं रैंक प्राप्त की है।
यह बीते वर्ष मिली 37वीं रैंक से 18 पायदान की छलांग है। हालांकि, अभी शीर्ष 10 में शामिल होने के लिए दून को धरातल पर गंभीर प्रयास करने होंगे, क्योंकि लगातार बढ़ते वाहनों का धुआं और अनवरत चल रहे निर्माण कार्य दून की आबोहवा की सेहत बिगाड़ रहे हैं।
पिछले वर्ष नगर निगम देहरादून को इसी श्रेणी में 37वीं रैंक मिली थी और केवल 126.5 अंक प्राप्त हुए थे। इस बार की रैंकिंग में लगभग 18 स्थानों की छलांग बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। देहरादून की रैंकिंग में सुधार नगर निगम की ओर से पिछले एक वर्ष के भीतर किए गए बहुआयामी प्रयासों का परिणाम है।
नगर निगम की ओर से एक लाख पौधे लगाए गए और हरित पट्टियों व शहरी पर्यावरण को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। वार्डों में पार्कों का निर्माण भी तेज गति से हुआ, ताकि प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा दिया जा सके।
शहर में हरित यातायात को बढ़ावा देने के लिए इसके साथ साइकिल ट्रैक का निर्माण भी किया गया। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि निगम ने बीते कुछ माह में 15 ई-आटो टिपर वाहन खरीदकर तंग गलियों से घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था बनाई। आगे भी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की तैयारी है।
शीर्ष 10 में आने के लिए व्यापक प्रयास
दून को शीर्ष 10 स्वच्छ वायु शहरों में शामिल करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें 10 कंपोस्ट मशीनें स्थापित कर गीले कचरे से खाद बनाने की योजना है। साथ ही राजपुर रोड पर सड़क किनारे फाउंटेन निर्माण कर धूल के कणों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
नागरिकों को स्वच्छ वायु का महत्व बताने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से नियमित पानी का छिड़काव कर धूल कम करने की भी योजना है।
महापौर ने जताई शीर्ष पांच में शामिल होने की उम्मीद
महापौर सौरभ थपलियाल ने कहा कि यह उपलब्धि देहरादून के नागरिकों के सहयोग और नगर निगम के टीमवर्क का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में और ठोस कदम उठाए जाएंगे और अगले वर्ष दून शीर्ष पांच शहरों में स्थान बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।