Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun ISBT : आइएसबीटी के पास अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा: झुग्गियां की ध्वस्त

    By Vijay joshiEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 08:44 PM (IST)

    Dehradun ISBT बता दें कि नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ ही आइएसबीटी के पास हरिद्वार बाईपास पर पहुंची। जहां फुटपाथ व फ्लाईओवर किनारे खाली जगह पर पर जमे अतिक्रमण को तोड़ा गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों कड़ी चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा गया। टीम ने आइएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे और आसपास लगभग 500 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया।

    Hero Image
    Dehradun ISBT : आइएसबीटी के पास अतिक्रमण पर डंडा, झुग्गियां की ध्वस्त

    जागरण संवाददाता, देहरादून: आइएसबीटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पसरे अतिक्रमण पर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। आइएसबीटी के पास सड़ किनारे और फुटपाथ पर बनी झुग्गियों, दुकानों और अन्य कब्जों पर निगम की जेसीबी गरजी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को वहां से खदेड़ा। हालांकि, पूर्व में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है और कुछ समय बाद ही अतिक्रमण जस का तस फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटपाथ पर और फ्लाईओवर के नीचे सामान रखकर दुकान चलाने व झोपड़ी बनाकर रहने वाले बागड़ियों के कारण शहरवासियों को पेश आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में सोमवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

    नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ आइएसबीटी के पास हरिद्वार बाईपास पर पहुंची। जहां फुटपाथ व फ्लाईओवर किनारे खाली जगह पर पर जमे अतिक्रमण को तोड़ा गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों कड़ी चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा गया। टीम ने आइएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे और आसपास लगभग 500 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया। नगर निगम की टीम में कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला, प्रवीन कठैतके साथ ही पटेलनगर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण सिंह नेगी भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner