Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain In Uttarakhand: देहरादून में भारी बारिश से आफत, एक मकान गिरा; सड़कें क्षतिग्रस्त और कई इलाकों में जलभराव

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:12 AM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कारगी ग्रांट में एक मकान का हिस्सा गिरने से खतरा बढ़ गया है। शहर की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और कई इलाकों में जलभराव है। नदी-नाले उफान पर हैं जिससे आसपास की बस्तियों को खतरा है। मालदेवता क्षेत्र में भूकटाव और सड़कें खराब होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में भारी बारिश लगातार परीक्षा ले रही है। शनिवार को करीब छह घंटे लगातार हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। कारगी ग्रांट में चाणचक चौक के पास एक महान का पिछला हिस्सा धराशायी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कें खस्ताहाल हो गईं। कई जगह विद्युत पोल, पुश्तों और नदी के किनारे स्थित भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। आज भी दून में भारी बारिश दुश्वारियां बढ़ा सकती है।

    शनिवार तड़के दून और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव हुआ। खासकर प्रिंस चौक, दून अस्पताल रोड, दर्शनलाल चौक, रेलवे स्टेशन के पास और गांधी रोड पर जगह-जगह पानी भर गया। नालियां ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा।

    दून में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

    वहीं, नदी-नाले भी उफान पर आ गए। रिस्पना-बिंदाल समेत ज्यादातर नदी-नालों में उफान के कारण आसपास की बस्तियों को खतरा पैदा हो गया। इसी दौरान कारगी ग्रांट क्षेत्र में नाले से सटकर बनाए गए मकान का एक हिस्सा पानी में समा गया और आसपास के अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पार्षद और प्रशासन की टीम को सूचना दी। जिस पर प्रभावित परिवार को अन्य शिफ्ट कर दिया गया है।

    सड़कें उखड़ीं, बिजली के खंभों, पुश्तों को भी नुकसान

    वहीं, प्रशासन की ओर से नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नदी-नालों के किनारे भूकटाव के कारण विद्युत पोल के भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही नदी किनारे पुश्तों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।

    बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

    लगातार हो रही बारिश से सड़कें भी खस्ताहाल हो गईं हैं। जगह-जगह सड़कें उखड़ रही हैं और मुख्य मार्गों पर भी गड्ढे बन गए हैं। जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। गांधी रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, त्यागी रोड, राजा रोड, धामा वाला, आढ़त बाजार, कांवली रोड सहस्रधारा रोड, आइटी पार्क के पास सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

    मालदेवता क्षेत्र में बढ़ी दुश्वारियां

    मारलदेवता क्षेत्र में ग्रामीण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बारिश के कारण यहां नदी के किनारे भारी मात्रा में भूकटाव हुआ है और कई पैदल मार्ग गह गए हैं। इसके साथ ही सड़कों की भी स्थिति खराब हो गई है। पहाड़ी से रिस रहे पानी और मलबे के कारण आवाजाही जोखिमभरी हो गई है।

    पीपीसीएल पुल से सरखेत जाने वाले मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कद्दूखाल, धनोल्टी, सुवाखोली जाने वाले मार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं। यहां बाजार से रसद व अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, देखिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट