Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar-Dehradun Highway पर बनेंगे सात नए फ्लाईओवर, केंद्र सरकार ने 720.67 करोड़ रुपये किए मंजूर

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:19 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर सड़क कनेक्टिविटी सुधारने के लिए 720.67 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। रायवाला से मोहकमपुर तक 7 नए फ्लाईओवर बनेंगे सर्विस लेन का निर्माण होगा और चौराहे सुधारे जाएंगे। NHAI का लक्ष्य इसे ढाई साल में पूरा करना है। हरिपुरकलां को नए फ्लाईओवर से नहीं जोड़ने पर ग्रामीणों और व्यापारियों में चिंता है। योजना सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है।

    Hero Image
    रायवाला से मोहकमपुर के बीच बनेंगे सात नए फ्लाईओवर. Jagran

    संवाद सूत्र, जागरण रायवाला (देहरादून) । हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर रायवाला से लेकर मोहकमपुर तक करीब 37 किलोमीटर के दायरे में सात नए फ्लाईओवर बनेंगे। इसके अलावा सर्विस लेन का निर्माण, चौराहे दुरुस्त करने के साथ ही कई जगहों पर मौजूदा कट बन्द किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने 720.67 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हाइवे चौड़ीकरण के बाद हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर सड़क हादसे बढ़ गए। जिसको देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ हाइवे का संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना के लिहाज से 10 डेंजर जोन चिन्हित किये थे।

    इन जगहों पर सड़क सुधारीकरण की आवश्यकता महसूस की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक पंकज मौर्य ने बताया कि सड़क सुधारीकरण कार्य के तहत नये फ्लाईओवर व सर्विस रोड़ का निर्माण तथा जंक्शन को बाधा रहित किया जाना है। यह कार्य अगले ढाई वर्ष में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

    इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर व सर्विस लेन

    रायवाला बाजार, छिद्दरवाला चौक, लालतप्पड़, शेरगढ़, माजरी, कुंआवाला व लक्ष्मणसिद्ध चौक

    हरिपुरकलां को नहीं मिली राहत

    मोतीचूर में नया फ्लाईओवर बनने और चीला मोतीचूर वन्य जीव गलियारा पुनर्जीवित होने के बाद पुराना हाइवे बंद कर दिया गया। जबकि नए फ्लाईओवर से हरिपुरकलां को नहीं जोड़ा गया। जिसके चलते क्षेत्र की 40 हजार आबादी का ऋषिकेश तहसील से सीधा सड़क संपर्क नहीं है।

    ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर हरिद्वार शांतिकुंज से होकर हाइवे पर आना पड़ता है। वहीं, अगर शांतिकुंज के पास गांव के लिए खोला गया कट बंद होता है तो ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ना तय है।

    व्यापारियों की बढ़ी चिंता

    रायवाला बाजार में फ्लाईओवर बनने से व्यापारिक गतिविधियों खासकर होटल ढाबा कारोबार के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। जिसको लेकर स्थानीय व्यापारी चिंतित है।

    निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि कार्य शुरू होने से पूर्व सभी को विश्वास में लिया जाए। इस योजना में हरिपुरकलां को रायवाला से जोड़ने की व्यवस्था भी की जानी जरूरी है। पुराने हाइवे को खोलें या फिर नए फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी दी जाए।

    योजना की जाए सार्वजनिक

    रायवाला चौक पर प्रतीतनगर, खांडगांव, गौहरीमाफी, रायवाला कैंट व रायवाला गांव हाइवे से जुड़ते हैं। जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान का कहना है कि एनएचएआई यह तय कर ले कि यहां पर भी हरिपुरकलां वाला हश्र न हो।

    फ्लाईओवर का कार्य शुरू होने से पहले स्थानीय प्रतिनिधियों को पूरी योजना के जानकारी दी जाए। यदि योजना स्थानीय हितों के विपरीत होगी तो प्रबल विरोध होगा। साथ ही यहां पर रेलवे फाटक से हो रही समस्या का समाधान भी किया जाना चाहिए।