Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: राज्यपाल ने भारतीय सेना के पर्वतारोहियों और एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित, कहा- यह गर्व का विषय

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    राज्यपाल गुरमीत सिंह ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले सेना और एनसीसी के पर्वतारोहियों को सम्मानित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्यपाल ने सेना की उत्कृष्टता और एनसीसी की भूमिका की भी प्रशंसा की।

    Hero Image
    राज्यपाल लेफि्टनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि)ने सेना और एनसीसी के पर्वतारोहियों को किया सम्मानित। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने माउंट एवरेस्ट अभियान में सफलतापूर्वक आरोहण करने वाले भारतीय सेना और एनसीसी के पर्वतारोहियों को सम्मानित किया। उन्होंने एनसीसी के सीनियर अंडर आफिसर विनायक ठाकुर को भी सम्मानित किया। ठाकुर ने युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्हें ओवरआल बेस्ट कैडेट के पदक से सम्मानित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि यह अभियान न केवल ऊंचाई छूने की यात्रा थी, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता, रणनीतिक योजना और कठोर प्रशिक्षण का फल है। उन्होंने सेना की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सराहा कि भारतीय सेना हर क्षेत्र में चाहे वह युद्ध हो, आपदा राहत हो या पर्वतारोहण जैसी साहसिक चुनौतियां, हर समय अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित करती है।

    राज्यपाल ने एनसीसी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इन कैडेट्स ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसला, जुनून और कठिन परिश्रम किया जाए तो छोटी उम्र में भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

    कार्यक्रम में बताया गया कि माउंट एवरेस्ट दो अलग-अलग अभियानों के अंतर्गत भारतीय सेना और एनसीसी कैडेट्स ने सफलतापूर्वक आरोहण किया। सेना और एनसीसी के दल में उत्तराखंड के भी लोग शामिल थे।

    कार्यक्रम में एनसीसी के कार्यवाहक अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिगेडियर संजय चौहान, ग्रुप कमांडर एनसीसी ब्रिगेडियर विकास ढींगरा, कर्नल एके सिंह, कर्नल जे देब, कर्नल दीपक पांडे व मेजर शशि मेहता आदि उपस्थित थे।

    माउंट एवरेस्ट पर आरोहण करने वाले एनसीसी कैडेट्स, जिन्हें सम्मानित किया गया

    अंडर आफिसर वीरेंद्र सिंह सामंत, कैडेट सचिन कुमार व मुकुल बंग्वाल।

    माउंट एवरेस्ट पर आरोहण करने वाले भारतीय सेना के जवान, जिन्हें सम्मानित किया गया

    टीम लीडर लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी, नायब सूबेदार इंद्र सिंह अधिकारी, सुनील सिंह, व शंकर नाथ गोस्वामी, हवलदार सुनील बुधलाकोटी, कुंदन सिंह, रघुवीर सिंह व दीपक सिंह, नायक बलवंत सिंह व लांस नायक धर्मेंद्र सिंह।