Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून की धड़कन ने फिर पकड़ी रफ्तार! घंटाघर की घड़ी फिर चली; DM की पहल से मरम्मत कार्य पूरा

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 11:42 AM (IST)

    देहरादून के घंटाघर की घड़ी, जो शहर की पहचान है, अब फिर से सही समय दिखा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत की। चेन्नई की इंडियन क्लॉक्स ने घड़ी के वायर, जीपीएस और बेल सिस्टम की खराबी को ठीक किया, जिससे अब घड़ी सही समय बता रही है और उसकी धड़कन फिर से सुनाई दे रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून की पहचान और शहर की धड़कन कहे जाने वाले घंटाघर की घड़ी अब एक बार फिर सही समय बताने लगी है। पिछले कुछ समय से घड़ी की सुई रुक जाने और गलत समय दिखाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने घड़ी की मरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत की और इस कार्य के लिए चेन्नई की विशेषज्ञ फर्म ‘इंडियन क्लॉक्स’ को जिम्मेदारी सौंपी गई। फर्म के इंजीनियरों ने जांच के दौरान पाया कि घड़ी की वायर, जीपीएस, लाउडस्पीकर और बेल सिस्टम में खराबी आ चुकी थी। सभी हिस्सों को बदलने के बाद घड़ी को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है।

    अब घंटाघर की घड़ी न केवल सही समय बता रही है, बल्कि इसकी ‘धड़कन’ भी दोबारा सुनाई देने लगी है।
    इससे पहले जिला प्रशासन ने घंटाघर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा कराया था, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया गया था।