देहरादून में कुदरत का कहर, बढ़ी मृतकों की संख्या; 14 लोग अभी लापता
देहरादून में नदियों के उफान और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है जबकि 14 लोग लापता हैं। मसूरी सहस्रधारा और विकासनगर का राजधानी से संपर्क टूट गया है। रायपुर क्षेत्र में सोंग नदी से दो शव बरामद हुए हैं और आसन नदी में एक शव मिला है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

जासं, देहरादून। दून में नदियों के उफान और भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से मृतकों की संख्या अब 22 हो गई है। 14 लोग अभी लापता हैं। मसूरी, सहस्रधारा व विकासनगर क्षेत्र का राजधानी से सीधा संपर्क कट हुआ है।
मिला एक बच्चे का क्षत विक्षत शव
आसन नदी से एक बच्चे का क्षत विक्षत शव आसन नदी नयागांव क्षेत्र से मिला है। पुलिस के अनुसार बच्चे की उम्र 4 से 5 साल बताई जा रही है। सम्भवतः वह पीछे से बहकर आया है। शव को पहचान के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया गया है, इसके अलावा आसपास पुलिस थानों को मृत बच्चे की फ़ोटो भेजी गई है ताकि किसी क्षेत्र से बच्चा लापता हो तो पता चल सके।
रायपुर क्षेत्रांतर्गत सौड़ा सरोली व गुलरघाटी में सोंग नदी में दो व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं, जो नदी में बहकर आए हैं। आसन नदी में एक शव मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के देहरादून व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट ही जारी किया गया है।
आपदा और भारी वर्षा से जल संस्थान को करोड़ों का नुकसान
दून में अतिवृष्टि से पेयजल लाइनें ध्वस्त होने से दो लाख से अधिक की आबादी के आगे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को टैंकर भेजकर प्रभावित परिवारों को पानी उपलब्ध कराया गया। हालांकि जल संस्थान ने क्षतिग्रस्त लाइनों को जोड़ने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने का दावा किया है।
छह घंटे की बारिश ने शहर को 100 करोड़ से अधिक के जख्म दिए
देहरादून में बिजली, पानी, लोगों की चल-अचल संपत्ति को खासा नुकसान हुआ है। छह घंटे की बारिश में देहरादून को करीब 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।