Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Disaster: देहरादून आपदा में अब भी 13 लोग लापता, 24 लोगों के शव बरामद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:19 PM (IST)

    देहरादून में अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में 13 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी खोज जारी है। अब तक 24 शव बरामद हुए हैं। सहस्रधारा और कार्लीगाड में बादल फटने से 11 लोग और प्रेमनगर में टोंस नदी में बहने से दो लोग लापता हैं। 168 आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोमवार रात आई आपदा के कारण कई संपर्क मार्ग टूटे हुए हैं।

    Hero Image
    सहस्रधारा और इससे सटे कार्लीगाड में बादल फटने की घटना के बाद से 11 लोग लापता. File

    जासं, देहरादून। देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि की चपेट में आए 13 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। अब तक 24 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।

    सहस्रधारा और इससे सटे कार्लीगाड में बादल फटने की घटना के बाद से 11 लोग लापता हैं, जबकि प्रेमनगर में टोंस नदी में बहे दो लोग लापता है। कार्लीगाड, सहस्रधारा समेत विभिन्न क्षेत्रों से 168 आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में बुधवार देर रात हुई बारिश से फिर सहमे लोग

    देहरादून: सोमवार देर रात आई आपदा में शहर के एक दर्जन से अधिक इलाके ऐसे हैं, जहां अभी भी संपर्क मार्ग टूटे हुए हैं। जिला मुख्यालय से लोगों का संपर्क अभी भी खत्म है। ऐसे में इनके भवन क्षतिग्रस्त हो गये हैं या घरों मलबा घुसा है।

    सहस्रधारा, कार्लीगार्ड, गजियावाला, गुच्चुपानी, मालदेवता, नंदा की चौकी आदि क्षेत्रों में प्रभावित ने खौफ के साए में रात गुजारी।

    बिजली-पानी की लाइनें ध्वस्त

    देहरादून: आपदा के कारण जिन इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ध्वस्त है। इस भीषण आपदा के बाद अब सरकार और जिला प्रशासन किस तरह से आपदा क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य चला रहे हैं।