Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Disaster: अमंगल लेकर आया मंगलवार का दिन, 58 बार घनघनाया कंट्रोल रूम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश से हाहाकार मच गया। रात भर आपदा नियंत्रण कक्ष में जलभराव सड़कों के बहने और लोगों के नदी में फंसने की सूचनाएं आती रहीं। ओएनजीसी चौक के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ वहीं डालनवाला और सेलाकुई के घरों में पानी घुस गया। मालदेवता में मार्ग नदी में बह गया और टपकेश्वर मंदिर में पानी भरने से लोग फंस गए।

    Hero Image
    देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त. Jagran

    जासं, देहरादून । मंगलवार का दिन दून के लिए अमंगल लेकर आया। देर रात 12:20 बजे आशंका की पहली घंटी ने दस्तक दी। इसके बाद कंट्रोलरूम में गुहार की घंटी बजने का सिलसिला दिन निकलने तक चलता रहा। कहीं जलभराव, सड़कों के बहने, बादल फटने और नदी में लोगों के बहने की सूचना कंट्रोलरूम पहुंचती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा कंट्रोल रूम में मंगलवार को पूरी रात फोन की घंटी घनघनाते रही। करीब 12:20 बजे बजे पुलिस कंट्रोल रूप से सूचना दी गई कि ओएनजीसी चौक के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है।

    वहीं, 12:24 बजे डालनवाला में एमडीडीए कालोनी के घरों में जलभराव, 12:29 बजे पर सेलाकुई क्षेत्र में घरों में पानी घुसने, 4:47 बजे कंट्रोलरूम को पुलिस चौकी के पास मालदेवता में मार्ग के नदी में बहने की सूचना दी गई।

    इसके बाद 5:23 पर राजपुर रोड स्थित सुमनगर के सौ घरों में पानी भरने, चौकी इंचार्ज मालदेवता ने मार्ग के नदी में बहने, 5:04 बजे लालतपड़ जाखन नदी के पुल से डेढ़ फीट ऊपर पानी बहने, 5:08 बजे राजपुर रोड स्थित सांई मंदिर की दीवार गिरने और घरों में पानी घुसने ,5:34 बजे पर कुठाल रोड पर भूस्खलन व जाम, 5:57 बजे टपकेश्वर मंदिर में पानी भरने और लोगों के फंसे होने व एक व्यक्ति की बहने की कंट्रोल रूप में आई।

    ठीक छह बजे मंडार गांव के पास अधिक पानी आने व बादल फटने, 6:08 बजे ठाकुरपुर के पास नदी में एक व्यक्ति के फंसने, 6:20 बजे डालनवाला एमडीडीए कालोनी में जलभराव, 6:42 बजे रायपुर ब्लाक स्थित हिलांस वैली के पास सौंग नदी में बाढ़, 6:34 बजे मंसदावला स्थित टोंस नदी में ट्रैक्टर-ट्राली और लोगों के फंसने की सूचना आई।

    कंट्रोल रूप की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित एसएचओ और तसहीलदार को सूचित किया।

    जिला आपदा अधिकारी ऋषभ पंत ने बताया कि लोगों से मिली सूचना के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले से तुरंत अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा सामान्य दिनों में 20 से 25 शिकायतें आती कंट्रोल रूम को प्राप्त होती थी। वहां मंगलवार को 58 शिकायतें आईं।