Panchkula Suicide Case: प्रवीन और रीना ने की थी लव मैरिज, लाखाें के लोन से परेशान था परिवार
पंचकूला में एक परिवार की आत्महत्या के मामले के तार देहरादून से जुड़े हैं। मृतक प्रवीन मित्तल का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उन्होंने एनजीओ में काम किया और कर्ज के बोझ तले दब गए। कौलागढ़ में रहने के बाद वे चंडीगढ़ चले गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों ने परिवार के व्यवहार को अच्छा बताया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। हरियाणा के पंचकूला में परिवार सहित खुदकुशी करने वाले प्रवीन मित्तल लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। मित्तल का परिवार हरियाणा से करीब 8-10 साल पहले देहरादून आया था। प्रवीन मित्तल ने चाइल्ड लाइन केयर एनजीओ में काम किया। यहां उनकी मुलाकात एनजीओ में ही काम करने वाले मालदेवता निवासी गंभीर सिंह नेगी से हुई।
कुछ समय काम करने के बाद मित्तल ने वहां से काम छोड़ दिया, क्योंकि उसकी दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा था। पत्नी ग्रहणी होने के चलते घर का खर्च भी काफी बढ़ गया। इसके बाद मित्तल ने गंभीर नेगी के नाम पर करीब छह लाख रुपये का विभिन्न बैंकों से लोन निकाला। लगातार कर्ज के बोझ तले बाद रहे प्रवीन मित्तल ने गंभीर के नाम पर एक नई ओरा कार निकलवाई और कहा कि जो इनकम होगी इससे वह बैंक का कर्ज उतार देगा।
आठ-10 साल पहले देहरादून आया था परिवार, सबसे पहले एक एनजीओ में किया काम
वर्ष 2017 में परिवार कौलागढ़ स्थित आनरेरी कैप्टन आरसी नौटियाल के घर पर रहने के लिए आया, जहां पर वहां 9000 रुपये किराया देता था। प्रवीन मित्तल के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह तीन बच्चों की फीस जमा कर पाता, ऐसे में उसने तीनों बच्चों का दाखिला टपकेश्वर मंदिर रोड स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में करवाया, क्योंकि यह स्कूल कैंट के अधीन है और स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
वर्ष 2021 में मकान मालिक ने मकान बेचने की बात कही तो प्रवीन मित्तल परिवार सहित कौलागढ़ स्थित रघुवंश विहार चला गया। लगातार कर्ज का बोझ बढ़ने के कारण मित्तल परिवार जुलाई 2024 में चंडीगढ़ चला गया।
घटना को सुनकर पड़ोसी भी हुए दंग
आस पड़ोस में रहने वाले राजकुमारी नौटियाल व आराधना थापा ने बताया कि प्रवीन मित्तल व उनकी पत्नी का व्यवहार बहुत अच्छा था। उनके बच्चे आसपास रहने वाले बच्चों के साथ खेलते थे। करीब नौ महीने पहले उन्होंने रीना मित्तल से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
बताया कि प्रवीन मित्तल व रीना मित्तल का प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के बीच संबंध काफी मधुर थे। परिवार के सभी सदस्यों की मौत की खबर सुनकर आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी दंग हैं।
जिस परिवार ने पंचकूला में जहर खाकर खुदकुशी की है, वह कुछ समय पहले तक देहरादून के कौलागढ़ क्षेत्र में निवासरत था। अब परिवार चंडीगढ़ चला गया था। जिस कार से शव बरामद हुए हैं वह मालदेवता निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर लोन पर ली गई थी। परिवार के पड़ोसियों व गंभीर सिंह नेगी से पूछताछ की गई तो उन्होंने प्रवीन मित्तल का व्यवहार साधारण बताया। यदि पंचकूला पुलिस प्रकरण को लेकर कोई जानकारी हासिल करेगी तो साझा किया जाएगा। - अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।