Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Road Accident: तेज रफ्तार कार ने तीन को मारी टक्कर, हालत गंभीर; चालक अरेस्ट

    देहरादून के नंदा की चौकी में एक तेज़ रफ़्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक स्कूटी सवार और दो पैदल यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और नशे में धुत कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को सीज़ कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नंदा की चौकी में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें से एक स्कूटी में सवार था और दो पैदल जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कार चालक नशे की हालत में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को स्विफ्ट कार चालक ब्याखला सेलाकुई निवासी कैलाश अपने वाहन से घर जा रहा था। नंदा की चौकी के समीप तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को टक्कर मार दी।

    जांच करने पर कार चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा दो घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा। जबकि एक को प्रेमनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नगर निगम के एक पार्षद को उठाकर ले गई देहरादून की STF, पेट्रोल पंप के पास हुई कार्रवाई

    वर्तमान में सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपित कार चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। कार को सीज कर दिया गया है।

    घायल होने वालों में होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी, उनकी पत्नी रेखा साहनी स्कूटी में सवार थे। जबकि नंदा की चौकी निवासी घायल चंद्र जायसवाल पैदल चल रहा था