Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:04 PM (IST)
देहरादून के जाखन में एक बुजुर्ग महिला पर पालतू कुत्तों के हमले के मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक नफीस को गिरफ्तार किया था जिसे अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है। राजपुर पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है और बुजुर्ग महिला के बयान का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। जाखन के किशननगर में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के हमले में गिरफ्तार कुत्तों के मालिक नफीस को फिलहाल पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस को बुजुर्ग के स्वस्थ होने का इंतजार है, ताकि उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले में राजपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता 291 (पशुओं के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुजुर्ग के बयान के बाद पुलिस धाराओं में बढ़ोतरी कर सकती है। रविवार सुबह करीब चार बजे 75-वर्षीय कौशल्या देवी मंदिर जा रही थीं। इस दौरान घर से थोड़ी ही दूरी पर नफीस के पालतू दो कुत्ते उन पर झपट पड़े थे। कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह नोच डाला।
आरोप है कि नफीस यह सब अपने घर की खिड़की से देख रहा था, लेकिन उसने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास नहीं किया। यही नहीं, आसपास के लोग जब डंडा लेकर आए तो नफीस ने उन्हें कुत्तों को डंडा नहीं मारने के लिए कहा। बुजुर्ग को गंभीर हालत में दून अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया। उनके पूरे शरीर में 200 से अधिक टांके लगे हैं।
राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि सोमवार को नफीस को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस ने घर की रजिस्ट्री चेक कर ली है, जिससे पता चला कि मकान का मालिक नफीस ही है।
बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार होने पर बयान दर्ज करेगी पुलिस
मंगलवार को पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन बुजुर्ग का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते बयान दर्ज नहीं कर पाई। बुधवार को बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार होने पर पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी। इसमें पुलिस देखेगी कि पूरी घटना में कुत्तों के मालिक की क्या लापरवाही रही। घ
टना के समय घर का गेट खुला था या बंद। कुत्तों को घर के अंदर बांधकर रखा गया था या खुला रखा गया था। अगर कुत्तों के मालिक की लापरवाही सामने आती है तो उसके विरुद्ध मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।