Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Disaster: आपदा में 30 हुई मृतकों की संख्या, अभी पांच लोग लापता; खोजबीन जारी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:11 PM (IST)

    देहरादून में नदी-नालों के उफान और भूस्खलन से लापता हुए तीन और लोगों के शव मिले हैं जिससे मृतकों की संख्या 30 हो गई है। कार्लीगाड में बाढ़ से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चल रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार से बारिश में राहत की उम्मीद जताई है।

    Hero Image
    लापता हुए तीन और लोगों के शव मिले. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सोमवार रात नदी-नालों के उफान और भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए तीन और लोगों के शव मिले हैं। यहां मृतकों की संख्या का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। अभी पांच लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कार्लीगाड में आए सैलाब के कारण तीन लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से एक का शव बरामद हो गया है। मृतक की पहचान विरेंद्र उरांव निवासी झारखंड के रूप में हुई है।

    दूसरी ओर कार्लीगाड, मसंदावाला/बिलासपुर कंडाली, छमरौली/फुलेत में बादल फटने के बाद से लापता हुए 13 लोगों में से छह की तलाश जारी है। लापता लोगों की तलाश में बचाव कार्य लगातार जारी है। विभिन्न क्षेत्राें में प्रशासनिक अमला राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

    जिलाधिकारी सविन बंसल 12 किलोमीटर दूर फुलेत गांव पहुंचे और आपदा प्रभावितों से बातचीत की। शुक्रवार को मौसम साफ होने से राहत कार्य जारी रहा।

    वहीं प्रेमनगर स्थित नंदा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूटने के बाद बंद हुई आवाजाही को देखते हुए वहां पर अस्थाई रूप से रास्ता बनाया जा रहा है। नदी में ही ह्यूम पाइप डालकर सड़क बनाई जा रही है, ताकि जब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता इसी रास्ते से वाहनों की आवाजाही बनी रहे।

    आज से राहत मिलने के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार से भारी बारिश से फौरी राहत मिलने की उम्मीद है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर हल्की धूप खिल सकती है।

    गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी हरिद्वार और कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार को मौसम कुछ राहत दे सकता है।