Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Dengue Update: लगातार बढ़ रहा डेंगू का ग्राफ, पांच और व्यक्तियों में पुष्टि; 61 पहुंचा आंकड़ा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 08:23 PM (IST)

    देहरादून में ऐसा कोई दिन नहीं जब डेंगू का नया मामला सामने नहीं आ रहा है। बुधवार को भी पांच व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अभी तक डेंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    लगातार बढ़ रहा डेंगू का ग्राफ, पांच और व्यक्तियों में पुष्टि; 61 पहुंचा आंकड़ा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून।  Dehradun Dengue Update दून में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जब डेंगू का नया मामला सामने नहीं आ रहा है। बुधवार को भी पांच व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अभी तक डेंगू के 61 मामले सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के बीच डेंगू के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। हालांकि, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जिन इलाकों से डेंगू के मामले मिल रहे हैं, वहां व्यापक स्तर पर फागिंग कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सर्वे टीम घर-घर जाकर जन सामान्य को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र में डेंगू की बीमारी पनपाने वाले मच्छर का लार्वा नष्ट कर रही है।

    जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि दून विश्वविद्यालय के एक शिक्षक की 24 वर्षीय पत्नी में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह दिल्ली चली गई हैं। इसके अलावा मोरोवाला में 34 वर्षीय व कारगी क्षेत्र में 38 वर्षीय एक महिला की भी एलाइजा जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनकी स्थिति सामान्य है और वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैैं। रायपुर स्थित ओएफडी एस्टेट में 29 वर्षीय व एक 31 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है।

    रुड़की में आठ व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि

    हरिद्वार जिले के रुड़की में डेंगू के आठ नए मामले सामने आए हैं। तीन दिन के भीतर शहर में 12 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। आठ संक्रमितों में से एक व्यक्ति अस्पताल का कर्मचारी है। कर्मचारी, उसकी मां और बेटे में डेंगू की पुष्टि हुई है। मोहनपुरा से एक, गोविंद नगर, सोलानीपुरम, चुड़ियाला और सफरपुर से भी एक-एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है।

    यह भी पढें- Dehradun Dengue Update: महिला समेत तीन व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि, अब तक 27 लोग आ चुके चपेट में