Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब तक तैयार होगा Dehradun-Delhi Expressway? इस माह से फर्राटा भरेंगे वाहन

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:38 PM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से देहरादून से दिल्ली की दूरी ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। परियोजना के लिए 17913 पेड़ काटे गए हैं जिसके बदले में पौधरोपण किया जा रहा है। पर्यावरण पुनर्स्थापन के लिए वन विभागों को 40 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

    Hero Image
    अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। देहरादून से दिल्ली की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरा कराने में सक्षम देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे इस वर्ष अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जयराम रमेश ने राज्यसभा में बताया कि मंत्रालय ने इसे अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सदन में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि परियोजना के क्रियान्वयन के लिए कुल 17913 पेड़ों को काटा गया है। पर्यावरणीय शमन उपाय के रूप में संबंधित वन विभागों द्वारा 22.05 करोरू़ रुपये की लागत से 157.2 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जा रहा है।

    इसके अलावा राजमार्ग के मार्गाधिकार के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 50600 पौधों का रोपण कर दिया गया है। पर्यावरण पुर्नस्थापन योजना के लिए शिवालिक वन प्रभाग, उत्तर प्रदेश और देहरादून वन प्रभाग को 40 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है।

    केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि भारतीय सड़क कांग्रेस के प्राविधानों के अनुसार संभावित भूस्खलन स्थानों पर भूस्खलन कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं।