राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पांचवां व छठा वेतनमान ले रहे सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। पांचवां वेतनमान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को अब उन्हें 455 प्रतिशत के स्थान पर 466 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
वहीं, छठा वेतनमान प्राप्त कर रहे कार्मिकों को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्हें यह महंगाई भत्ता एक जनवरी 2025 से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके तहत मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन जिला कारागार, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य को 4.17 करोड़ व उपकारागार, रुड़की में नये अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण को 2.51 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले विधानसभा क्षेत्र धारचूला में किलातम में चैकडेम के निर्माण को 95.49 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही 57.29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
उन्होंने चंपावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग कालूखाण के सुंदरीकरण के कार्य को 81.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 48.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।