Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगो ने व्यक्ति को बनाया निशाना, ठगे 13.90 लाख रुपये

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:03 AM (IST)

    देहरादून में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ जहां धोखेबाजों ने पुलिस अधिकारी बनकर उसे डराया कि उसके खाते में अवैध धन है। गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़ित ने उनके खाते में 13.90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। डालनवाला कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जाँच कर रही है।

    Hero Image
    खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगे 13.90 लाख रुपये।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने दून के व्यक्ति से 13.90 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपितों ने डराया कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, जिसके कारण जल्द ही आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरी तरह से घबराए पीड़ित ने आरोपितों की ओर से दिए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। इस मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस को दी तहरीर में रमेश चंद्र शर्मा निवासी सालावाला ने बताया कि चार मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि आपके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, जिसके कारण आपको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इसके बाद ठगों ने वीडियो काल की, जिसमें पीछे न्यायालय भी दिख रहा था। आरोपितों ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए तत्काल उनके खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करो।

    पीड़ित ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपने खाते से आरटीजीएस से 13.90 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी आरोपित अलग-अलग बात बनाकर रकम ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे।

    ठगी का एहसास होने पर पुलिस को शिकायत दी। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।