Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Cyber Crime: सस्ती कार का लालच पड़ गया महंगा, कांट्रेक्टर से ऐसे की गई सवा लाख की ठगी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 04:52 PM (IST)

    Dehradun Cyber Crime साइबर ठग ने ओएलएक्स पर सस्ती कार खरीदने का लालच दे एक कांट्रेक्टर से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता रोशन सिंह निवासी वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dehradun Cyber Crime: सस्ती कार का लालच पड़ गया महंगा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Cyber Crime राजधानी देहरादून में साइबर ठग ने ओएलएक्स पर सस्ती कार खरीदने का लालच दे एक कांट्रेक्टर से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता रोशन सिंह निवासी विवेक विहार बालावाला ने बताया कि वह कार खरीदना चाहते थे। तीन अक्टूबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार देखी। कार की कीमत डेढ़ लाख रुपये लिखी हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर शातिर ने बताया कि वह रायवाला का रहने वाला है और उसकी ड्यूटी आगरा कैंट में है। शातिर ने कहा कि उसका ट्रांसफर उड़ीसा हो गया है। इसलिए वह कार बेचना चाहता है। उसने पीड़ित के वाट्सएप पर कुछ आर्मी से जुड़े दस्तावेज भी भेजे, जिस कारण कांट्रेक्टर रोशन सिंह को उस पर भरोसा हो गया।

    शातिर ने कार के पेपर बनवाने के लिए एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे। इसके बाद कहा कि कार अंबाला कैंट पहुंच गई और कार के इंश्योरेंस नहीं है। इसलिए आरोपित ने और रुपये मांगे। एक लाख 20 हजार रुपये लेने के बाद आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि कांट्रेक्टर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    12 सौ ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार

    नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने 12 सौ ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात को मोथरावाला पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान नरेंद्र नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला के रूप में हुई है।

    नशे की 410 गोलियों के साथ एक धरा

    क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने नशे की 410 गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसआइ शोएब अली ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस भारूवाला श्मशानघाट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली की गई, तो उसके पास से नशे की गोलियां बरामद हुईं। आरोपित की पहचान फिरोज निवासी छोटा भारूवाला के रूप में हुई है।

    लेक्चरर के घर से लैपटाप व नकदी चोरी

    मोहकमपुर स्थित एक लेक्चरर के घर से लैफ्टाप व नकदी चोरी हो गया। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पल्लवी ने बताया कि वह एक कालेज में लेक्चरर है। घर पर वह अपनी पुत्री के साथ रहती हैं। सात अक्टूबर को किसी ने खिड़की के रास्ते लैपटाप व पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले उनके घर पर पत्थर फेंकने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढें- Dehradun Crime: भूमाफिया ने मेजर से प्लाट के नाम पर लाखों ठगे, जान से मारने की भी दी धमकी