Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने डीफॉर्मा युवक को बनाया चोर, बुलेट बाइक के साथ किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:02 AM (IST)

    देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी डी फार्मा का छात्र है और ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते कर्जदार हो गया था। जल्दी अमीर बनने की चाहत में उसने चोरी का रास्ता अपनाया। पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया वह बाइक को सहारनपुर बेचने जा रहा था।

    Hero Image
    पुलिस ने डीफार्मा युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने डी फॉर्मा डिग्री धारक युवक को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित आनलाइन गेम के चक्कर में कंगाल हो गया, उस पर काफी कर्जा हो गया। गेम खेलकर अचानक करोड़पति बनने की चाहत ने उसे चोर बना दिया। आरोपित की पहचान अब्दुस समद निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर पटेलनगर देहरादून के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली सहसपुर में 26 जून को आशीष पांडे पुत्र संतोष पांडे निवासी शंकरपुर सहसपुर ने तहरीर दी थी। पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर शंकरपुर रोड स्थित एक मल्टी स्टोर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। सूचना के आधार पर कोतवाली सहसपुर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे पुलिस को सुराग हाथ लगे।

    चोरी की बाइक संग आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर पटेलनगर निवासी युवक गिरफ्तार

    पुलिस टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित सहसपुर कोतवाली की दर्रारीट चेकपोस्ट से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ अब्दुस समद निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

    डी फार्मा डिग्री धारक शार्टकट तरीके अपनाकर बनना चाहता था करोड़पति

    निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार पूछताछ में आरोपित अब्दुस समद ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में झाझरा स्थित एक कॉलेज से डी फॉर्मा की पढ़ाई की थी। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत पड़ गई। गेम खेलकर शार्टकट में पैसे कमाने के लालच में उसने काफी रकम खर्च किए।

    इस कारण वह कर्जदार हो गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई और शंकरपुर रोड से बाइक चोरी कर ली। मोटरसाइकिल बेचने के लिए वह सहारनपुर जा रहा था, लेकिन चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।