Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में खूंखार कुत्तों का आतंक, डॉग्स से हैं परेशान तो 112 नंबर पर दें सूचना; एसएसपी ने दिए निर्देश

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:17 AM (IST)

    देहरादून में खूंखार कुत्तों के हमले बढ़ने पर पुलिस और नगर निगम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। किशनपुर जाखन में हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसएसपी से मिलकर कुत्ते के मालिक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी में खूंखार कुत्तों के हमले ही यह पहली घटना नहीं हैं। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं आ चुकी हैं, लेकिन अब जाकर पुलिस व नगर निगम नींद से जागा है और एडवायजरी करते हुए आमजन से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास भी खूंखार नस्ल के कुत्तों का खतरा बना हुआ है तो तत्काल 112 नंबर या नगर निगम कार्यालय को इसकी सूचना दे सकते हैं, तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी नस्ल के कई कुत्तों को भारत सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया गया है, इसके बावजूद भी लोगों ने घरों में खूंखार कुत्ते रखे हुए हैं। यह कुत्ते लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। यदि किसी के साथ कुत्ते के काटने की घटना सामने आ भी जाती है तो पुलिस सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लेती है। इससे पीड़ित अस्पतालों के चक्कर काटता रहता है, जबकि कुत्ते का मालिक शान से घूमता है। कुत्ते के काटने पर पुलिस (भारतीय न्याय संहिता 291) के तहत मुकदमा दर्ज करती है, जिसमें सामान्य छह माह की कैद व 5000 रुपये जुर्माने का प्राविधान है।

    धाराओं बढ़ाने को लेकर एसएसपी से मिले स्थानीय लोग

    किशनपुर जाखन में हुई कुत्तों के काटने की घटना को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जिस मालिक ने यह प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले हुए हैं वह इन खूंखार कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं। इससे कुत्ते राहगीरों पर हमलाकर उन्हें घायल करते हैं। यह कुत्ते पूर्व में भी कई लोगों को काट चुके हैं। जब घायल व्यक्ति मालिक के पास जाता है तो उन्हें डांटकर वहां से भगा देता है।

    खूंखार कुत्तों के काटने की पूर्व में आ चुकी हैं कई घटनाएं, अब जागा तंत्र

    उन्होंने कहा कि रविवार की प्रात: हुई घटना में पुलिस ने सामान्य धाराएं लगा दी हैं। इसलिए मकान मालिक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मौके पर अनिल ओबराय, उदय नेगी, रामस्वरूप नैथानी, देवेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह नेगी, अक्षय गोस्वामी, मेहरबान सिंह, मनवर सिंह गुसांई व समस्त किशनपुर निवासी मौजूद रहे।

    प्रकरण की पूरी जांच के बाद कार्रवाई

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अब तक सामने आया है कि मकान मालिक ने प्रतिबंधित कुत्तों को रखने का नगर निगम से लाइसेंस नहीं लिया था। इसके अलावा और भी जानकारी हासिल की जा रही है। सभी दस्तावेज हासिल करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।