Dehradun News: शिक्षण संस्थानों के आसपास बीड़ी-सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई, पकड़े जाने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना
देहरादून पुलिस ने शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू बेचने वालों और सार्वजनिक धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें 12 दुकानदारों और 40 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। पटेलनगर पुलिस ने एक घर में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे 1.85 लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों ने नशे की लत के कारण चोरी करने की बात स्वीकार की।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रेमनगर थाना पुलिस ने स्कूल, कालेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों व सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस दौरान विधोली, पौंधा, नंदा की चौकी, झाझरा, सुद्धोवाला व प्रेमनगर में चेकिंग अभियान चलाते हुए स्कूल-कालेजों के समीप गुटखा, बीड़ी, सिगरेट तंबाकू आदि बेचने वाले 12 दुकानदारों के विरुद्ध कोटपा के अंतर्गत चालान किया।
वहीं दुकान से गुटका बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू को हटाया। इस दौारन सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए गए 40 व्यक्तियों के विरुद्ध भी कोटपा के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। सभी से 10,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
बंद घर में चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को मोहम्मद अनीश निवासी पंजाबी कालोनी, पटेलनगर ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोडकर घर में रखी नकदी चोरी कर ली है।
घटना के पर्दाफाश करने के लिए तत्काल पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए गए। शनिवार को पुलिस ने सूचना पर घटना को अजांम देने वाले आरोपित निसार निवासी आजाद कालोनी आईएसबीटी व नासिर निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों से चोरी किए 1.85 लाख रुपये बरामद किए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों ने घर से दो लाख रुपये की नकदी चोरी की थी, जिसमें से कुछ रुपये उन्होंने नशे के लिए खर्च कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।