Dehradun Crime News: तवे में रखी रोटी और सिलिंडर से निकला रेगुलेटर बयां कर रहा हत्या की कहानी
Dehradun Crime News देहरादून जनपद के रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में हुई नृशंस हत्या अपने आप ने चौंकाने वाली है। घर के रसोईघर में तवे में रखी रोटी और सिलिंडर से निकला रेगुलेटर इस घटना की कहानी बयां कर रहे हैं।

हरीश तिवारी, ऋषिकेश: Dehradun Crime News: रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में घर के मुखिया के हाथों परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या अपने आप ने चौंकाने वाली घटना है। घर के रसोईघर में तवे में रखी रोटी और सिलिंडर से निकला रेगुलेटर इस वारदात की कहानी बयां कर रहे हैं।
घर के मुखिया महेश कुमार तिवारी ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी मां और तीन बेटियों की नृशंश हत्या कर दी। घटना के बाद हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर इस सामूहिक हत्याकांड का कारण क्या रहा होगा । अधिसंख्य लोग की नजर में इसके पीछे कोई बड़ा कारण होने के कयास लगाए जा रहे थे।
तवे पर रोटी बनाकर रखी थी, तभी खत्म हई सिलिंडर की गैस
हत्या के कारणों के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुबह के वक्त महेश पूजा घर में था। उसकी पत्नी नीतू को अपनी दो बेटियों को नाश्ता देकर स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी। इस बीच उसने चूल्हे के ऊपर तवे पर रोटी बना कर रखी और सिलिंडर की गैस खत्म हो गई।
- नीतू का अपराध इतना था कि उसने रसोई में हाथ बंटाने के लिए पति महेश को सिलिंडर बदलने के लिए आवाज लगाई।
- यही आवाज महेश को खल गई, उसने इसे अपनी पूजा में व्यवधान माना और वह पूजा घर से उठकर पत्नी से झगड़ा करने पहुंच गया।
इस बीच नीतू ने खाली सिलिंडर का रेगुलेटर निकाल दिया था, उसे तवे से रोटी उतारने और चकला- बेलन के बीच रखी दूसरी रोटी को तवे के ऊपर रखने का भी मौका नहीं मिला। इस मामूली से विवाद में उसने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। उसके सिर में खून सवार था, उसने एक-एक कर अपनी तीनों बेटियों और अपनी मां की भी गला काट कर हत्या कर दी।
इस हैवानियत पर महेश को कोई मलाल नहीं
परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या करने के बाद घर के मुखिया महेश को कोई मलाल नहीं था। धोती पहन कर पूजा करने वाले महेश ने पुलिस के पहुंचने के बाद पेंट पहनी और सहज भाव से वह पुलिस के साथ थाने चला गया। उसके चेहरे में कोई शिकन नहीं थी। पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि महेश मानसिक मनोविकृति का शिकार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।