Dehradun Crime News : कमरे में मृत मिला अधेड़, पत्नी से चल रहा था विवाद
Dehradun News Update स्वजन ने उन्हें बताया कि विक्रम सिंह रात को खाना खाकर दो मंजिले मकान में अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह सवा 11 बजे तक विक्रम उठा नहीं तो स्वजन ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में जाकर देखा तो विक्रम बेसुध पड़ा मिला।

देहरादून: रायपुर क्षेत्र में एक अधेड़ कमरे में मृत मिला। वहीं, एक अन्य मामले में किशोर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि कंडोली में एक घर में व्यक्ति मृत पड़ा है। मृतक की पहचान विक्रम सिंह खत्री निवासी कंडोली चिड़ोवाली के रूप में हुई।
स्वजन ने उन्हें बताया कि विक्रम सिंह रात को खाना खाकर दो मंजिले मकान में अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह सवा 11 बजे तक विक्रम उठा नहीं तो स्वजन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में जाकर देखा तो विक्रम बेसुध पड़ा मिला।
एंबुलेंस से उसे दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।