Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime News: बिहारीगढ़ के स्मैक तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, उसके पास से मिली 124 ग्राम स्मैक

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 01:37 AM (IST)

    Dehradun Crime News पुलिस ने उत्‍तर प्रदेश के बिहारीगढ़ के स्मैक तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास 124 ग्राम स्मैक मिली है। यह स्‍मैक शिक्षण संस्थानों में सप्लाई की जानी थी । गिरोह का सरगना शमशेर बिहारीगढ़ में रहता है।

    Hero Image
    मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Crime News: पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बिहारीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के स्मैक तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

    दून में किसी व्यक्ति को देनी थी स्‍मैक

    आरोपित सहारनपुर के बिहारीगढ़ से शमशेर नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर दून में किसी व्यक्ति तक पहुंचाने आया था। इसके बाद स्मैक की आपूर्ति विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं व अन्य युवाओं को की जानी थी। आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस शमशेर की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने की पत्रकार वार्ता

    मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि सभी थानाध्यक्षों को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में चौकी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा सोमवार को देर रात आइएसबीटी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

    आरोपित के पास से मिली 124 ग्राम स्मैक

    इस दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास 124 ग्राम स्मैक मिली। आरोपित की पहचान आरिफ मलिक निवासी ग्राम थापुल, बिहारीगढ़, सहारनपुर के रूप में हुई। उसने बताया कि सड़क-नाली जैसे निर्माण कार्यों की ठेकेदारी की आड़ में स्मैक की तस्करी करता है। वह पहले भी स्मैक की खेप दून पहुंचा चुका है।

    गिरोह का सरगना है शमशेर

    आरिफ ने बताया कि उसके गांव के कई युवक स्मैक तस्करी में लिप्त हैं। कुछ समय पहले उसके गांव के दो युवक स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार भी हुए थे। आरोपित ने यह भी बताया कि देहरादून में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान होने के चलते स्मैक मुंह मांगे दाम में बिक जाती है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना शमशेर है, जिसकी तलाश की जा रही है। शमशेर के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आरिफ की काल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

    चोरी के सामान के साथ सात दबोचे

    कैंट कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी करने के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार क्षेत्री निवासी ग्राम गंगोल, पंडितवाड़ी ने शिकायत की थी कि नौ अक्टूबर की रात गजियावाला में उनके निर्माणाधीन मकान से लोहे की शटरिंग प्लेट व फर्मे चोरी हो गए हैं।

    सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले

    इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत और उनकी टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गरीब साहनी निवासी गोविंदगढ़ आजाद कालोनी, दिलचंद साहनी निवासी सब्जी मार्केट गांधीग्राम, धर्मेंद्र साहनी, राहुल उर्फ सोनू, मुकेश व पुनीता चारों निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला और सोनू खान निवासी जवाहर कालोनी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।

    • उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया है। आरोपित मूल रूप से दरभंगा (बिहार) के रहने वाले हैं। दिन में ये लोग कूड़ा बीनने के बहाने घरों और दुकानों की चोरी के लिए रेकी करते थे।

    यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार में मेरठ के प्रेमी ने चुन्नी से गला घोटकर की प्रेमिका को मारा, कमरे में बंद मिला शव

    चोरी के दो वाहनों के साथ एक धरा

    देहरादून: शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। हर्ष अरोड़ा निवासी त्यागी रोड और लाखन निवासी धामावाला ने क्रमश: घर के बाहर से स्कूटी व मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी थी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी और उनकी टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मंगलवार को रीठामंडी क्षेत्र से आरोपित आशीष सेमवाल निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर चोरी हुए दोनों वाहन बरामद कर लिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Dehradun Crime News: हरिद्वार में तीन और सेलाकुई की दो दुकानों में चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार