Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime News: फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपित हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 11:17 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि देहरादून के एक व्यक्ति की फर्जी फेसबुक आइडी बना कर धोखाधड़ी की थी।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Crime News: आमजन की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनके दोस्त व रिश्तेदारों से रुपये मांगने वाले आरोपित को साइबर थाना पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे वह धोखाधड़ी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने बताया कि तीन जून 2021 को देहरादून निवासी नीलाभ किशोर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर कोई उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपये मांग रहा है।

    मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर देवेंद्र नबियाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त फर्जी फेसबुक आइडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है। इस पर पुलिस टीम मेवात रवाना हुई। जहां पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान अशफाक निवासी ग्राम सिंगार बिचौल, जिला नूह, मेवात, हरियाणा के रूप में हुई है।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्तियों की आइडी का विश्लेषण कर नाम, प्रोफाइल फोटो व अन्य जानकारी हासिल करता है। इसके बाद उसी व्यक्ति के नाम की फर्जी आइडी बनाकर उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मदद के नाम पर रुपये मांगता है।

    हुड़दंग मचाने वाले आठ युवक व तीन युवतियां गिरफ्तार

    देर रात सड़कों पर घूमकर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवतियों सहित आठ आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनका पुलिस एक्ट में चालान करते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाजार चौकी इंचार्ज सनोज कुमार को सूचना मिली कि निरंजनपुर सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ युवक युवतियां हुड़दंग मचा रहे हैं।

    पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान हुड़दंग मचा रहे दीपक निवासी ब्राह्मणवाला, सचिन सिंह निवासी न्यू पटेलनगर, शमशाद अली निवासी जौहरी फार्म नई दिल्ली, साजिद निवासी राजीव नगर, अमन निवासी क्लेमेनटाउन सहित दिल्ली व हरियाणा की तीन युवतियां शामिल हैं।