Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालकनी में खड़ी युवती से छेड़छाड़ और अपहरण करने के प्रयास का आरोप

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:20 PM (IST)

    देहरादून में एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर बेटी से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोपियों ने घर की बालकनी में घुसकर बेटी से मारपीट की और उसे अगवा करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है और उन्होंने दोबारा जांच की मांग की है।

    Hero Image
    युवती के साथ छेड़छाड़ और अपहरण करने के प्रयास का आरोप। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून । शिमला बाइपास रोड निवासी एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़, मारपीट और अपहरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह उनकी बेटी घर की बालकनी में खड़ी थी तो सेठपाल, सुमित, बंटी व मोनिका व राधिका सीढ़ी के रास्ते बालकनी में आए। आरोप है कि उनकी बेटी का हाथ पकड़कर उसका मुंह बंद कर लिया। आरोपितों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की और उसे उठाकर सड़क पर लाए व वाहन में बैठाकर अपहरण करने का प्रयास करने लगे।

    उन्होंने बड़ी मुश्किल से बेटी को आरोपितों के चुंगल से छुड़ाया। आरोपितों के हाथ में लोहे की रोड थी जिससे उन्होंने सभी पर वार किए। शोर मचने पर सभी लोग वहां से फरार हो गए। कुछ समय बाद जब वह थाने में शिकायत करने जा रहे थे तो आरोपितों ने उन्हें शिमला बायपास रोड पर घेर लिया और मारपीट की। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित ने की दोबारा जांच की मांग

    पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट एक व्यक्ति ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोबारा जांच की मांग की है। इस मामले में कैंट कोतवाली में दोबारा मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अशोक उनियाल निवासी आकाशदीप कालोनी ने बताया कि आइटीबीपी में कांस्टेबल तैनात महावीर प्रसाद और उनके स्वजनों ने 10 जुलाई 2024 को उनके घर और उन पर पत्थर फेंके।

    इस मामले में उन्होंने कैंट कोतवाली में सूचना दी लेकिन पुलिस कार्रवाई से वह असंतुष्ट हैं। घटना की दोबारा जांच करने के लिए उन्होंने एडीजी वी मुरुगेशन सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की।

    comedy show banner