Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: देहरादून में दुकान बेचने के नाम पर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये, पुलिस जांच में जुटी

    देहरादून में अहसान कुरैशी नामक व्यक्ति पर एक व्यक्ति से दुकान बेचने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। पीड़ित मुजतबा जौहर को व्यवसाय के लिए दुकान चाहिए थी। कुरैशी ने पहले 1.15 करोड़ रुपये लिए और बाद में रजिस्ट्री के लिए 25 लाख रुपये और मांगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना गांधी रोड पर हुई।

    By Soban singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    दुकान बेचने के नाम पर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दुकान बेचने के नाम पर आरोपित ने एक व्यक्ति से 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। बाद में न तो रजिस्ट्री कराई और ना ही रकम लौटाई। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अहसान कुरैशी निवासी गांधी रोड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी तहरीर में मुजतबा जौहर निवासी गांधी रोड ने बताया कि उन्हें व्यवसाय के लिए गांधी रोड पर एक व्यवसायिक दुकान की आवश्यकता थी। इसी बीच उन्हें पता चला कि गांधी रोड पर एक व्यवसायिक दुकान अहसान कुरैशी की ओर से बेची जा रही है।

    अक्टूबर 2024 में उन्होंने अहसान कुरैशी से संपर्क कर दुकान का सौदा 1.30 करोड़ रुपये में तय किया और 15 लाख रुपये अग्रिम धनराशि देकर अनुबंध की समय सीमा फरवरी 2025 तय की। फरवरी 2025 तक बैंक लोन नहीं हो पाने के कारण आपसी सहमति से अनुबंध की समय सीमा छह माह बढ़ाकर सितंबर 2025 तय की गई।

    मार्च 2025 को अहसान कुरैशी उनके पास आया और कहने लगा कि उसने इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन प्राप्त किया हुआ है। बैंक का मार्च क्लोजिंग के चलते उसके ऊपर लोन पूरा करने का दबाव है इसलिए उन्हें 1.15 करोड़ दे दो, अन्यथा विवश होकर उसे दुकान बेचनी पड़ेगी।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 मार्च 2025 को उन्होंने आरोपित को 1.15 करोड़ दे दिए और रजिस्ट्री उनके नाम करने को कहा।अप्रैल 2025 में उन्हें पता चला कि दुकान पर दून बाइक के नाम से व्यवसाय चल रहा है।

    जब उन्होंने आरोपित से रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने कहा कि 25 लाख रुपये दोगे तभी वह रजिस्ट्री करेगा। तब उन्हें शक हुआ कि आरोपित उनकी धनराशि हड़पना चाहता है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।