Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: मालिक गया घर से बाहर तो नौकरानी ने पति को दिल्ली से बुलाया... अपराध को दिया अंजाम... वाट्सएप काल से हुआ खुलासा

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:50 AM (IST)

    Dehradun Crime अधिवक्ता दंपती के घर आठ लाख रुपये के गहने चोरी करने का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आए रहे आरोपित की टी-शर्ट व वाट्सएप काल के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ करने पर नौकरानी ने बताया कि उसने पति कुलदीप सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    Dehradun Crime: अधिवक्ता के घर चोरी के आरोपित दंपत गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Crime: अधिवक्ता दंपती के घर आठ लाख रुपये के गहने चोरी करने का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में काम करने वाली नौकरानी और उसका पति निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी ने चोरी करने के लिए पति को बकायदा दिल्ली से बुलाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आए रहे आरोपित की टी-शर्ट व वाट्सएप काल के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं। नौकरानी का पति दिल्ली में सुल्तानपुरी क्षेत्र में रहता है।

    लाखों रुपये के गहने चोरी किए

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 29 मई को अधिवक्ता पल्लव शर्मा निवासी एमडीडीए कालोनी रायपुर पत्नी के साथ कोर्ट गए थे, इसी दौरान अज्ञात ने घर की आलमारी का लाक तोड़कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर दिए। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम को आरोपित की तलाश करने के निर्देश दिए।

    पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में प्रीति निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली वर्तमान निवासी एमडीडीए कालोनी रायपुर देहरादून काम करती है, जिसका पति कुलदीप सिंह वर्तमान में दिल्ली में रहता है।

    पति को काफी समय से दिल्ली में होना बताया

    पूछताछ में प्रीति ने सही जवाब नहीं दिया व अपने पति को काफी समय से दिल्ली में होना बताया। पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में जाता दिखा। आरोपित ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी। मात्र छह मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देने से अंदेशा था कि किसी जानकार ने ही चोरी की है।

    नौकरानी के मोबाइल को खंगाला गया तो पाया गया कि उसने घटना से पूर्व पति को वाट्सएप काल की थी। काल के बारे में नौकरानी ने सही जवाब नहीं दिया। इसके अलावा नौकरानी के मोबाइल की गैलरी में उसके पति की एक ऐसी फोटो मिली, जिसमें वैसी ही टी-शर्ट नजर आई जो अधिवक्ता के घर चोरी करने वाले व्यक्ति ने पहनी थी। घटना वाले दिन नौकरानी के पति की लोकेशन घटनास्थल पर पाई गई।

    सख्ती से पूछताछ करने पर नौकरानी ने बताया कि उसने पति कुलदीप सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।