न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डीलरों ने मंगवाई थी हेरोइन, बरेली का तस्कर चढ़ा उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे
देहरादून में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई कार्रवाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है। एसटीएफ ने 102 ग्राम हेरोइन के साथ बरेली के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार सुबह 102 ग्राम हेरोइन के साथ बरेली के तस्कर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि बरेली का एक नशा तस्कर स्मैक लेकर हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने हरिद्वार स्थित चंडीपुल पर चेकिंग शुरू की तो उत्तर प्रदेश नंबर की एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, लेकिन हेरोइन बरामद नहीं हुई। पुलिस ने जब कार चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार की पिछली सीट के कवर के नीचे हेरोइन छिपाई हुई है। इस पर पुलिस ने वहां से 102 ग्राम हेरोइन बरामद किया।
पुलिस ने नशा तस्कर बबलू मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह देहरादून में हेरोइन सप्लाई के लिए आ रहा था। बरेली से नशे की खेप नए साल की पार्टी में इस्तेमाल के लिए लाई जा रही थी। हेरोइन के लिए देहरादून व हरिद्वार के डीलर्स से सौदा तय हुआ था। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बरेली और देहरादून के डीलर्स के संबंध में अहम जानकारी मिली है। बरेली से स्मैक तस्करी करने वाले तस्करों व उत्तराखंड से डिमांड देने वालों की कुंडली तैयार की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।
सत्यापन के लिए चलेगा विशेष अभियान
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। 29 दिसंबर से 15 दिन तक प्रदेश के हर जिले में यह अभियान चलेगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए गैर जनपद एवं गैर प्रांत से आने वाले, अस्थायी रूप से निवास कर रहे और रेड़ी ठेली लगाने वालों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।