Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बीएसएफ की मदद से किया डिपोर्ट

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:20 PM (IST)

    देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने पटेलनगर क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये नागरिक लंबे समय से देहरादून में रह रहे थे और कुछ ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिए थे। पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर उन्हें बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी एजेंसी को सौंपा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया था और डिपोर्ट की कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    पटेलनगर क्षेत्र से पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए थे बांग्लादेशी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र से पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी एजेंसी के किया सुपुर्द किया। राजधानी में अब तक पुलिस 11 बांग्लादेशियों को पकड़ चुकी है। यह बांग्लादेशी लंबे समय से देहरादून में रह रहे थे, और कुछ ने तो अपने आधार कार्ड भी फर्जी बना दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 मई को सत्यापन अभियान के दौरान देहरादून पुलिस व उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पटेलनगर क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी रूमा बेगम उर्फ वर्षा उम्र 30 वर्ष निवासी किशरगंज थाना अष्टोग्राम बांग्लादेश, सोपना अख्तर उम्र 21 वर्ष निवासी मुख्य बाजार सिलेट बांग्लादेश, हसीना बेगम उर्फ स्वीटी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सिलेट मौलवी बाजार बांग्लादेश, रूहेना बेगम उर्फ इशा खातून उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बागमाडा, मौलवी बाजार बांग्लादेश और दिप्तो कुमार उर्फ अपन इस्लाम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर जिला गोपालगंज ढाका बांग्लादेश को हिरासत में लिया था।

    संयुक्त पूछताछ के दौरान पांचों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत डिपोर्ट की कार्रवाई की गई।

    उन्होंने बताया कि डिपोर्ट की कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। देहरादून पुलिस लगातार ने बीएसएफ के उच्चाधिकारियों से संपर्क व समन्वय बनाकर मंगलवार को बीएसएफ के माध्यम से बांग्लादेश बार्डर से पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को बंग्लादेशी एजेंसी के सुपुर्द किया गया।