Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दंपति से 5.35 लाख ठगे, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:48 PM (IST)

    देहरादून में एक दंपति पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। परवेज अंसारी नामक एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें अमन शर्मा और उनकी पत्नी हिमानी शर्मा पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने और बाद में धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 5.35 लाख रुपये।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर दंपति ने मिलकर 5.35 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस को दी तहरीर में परवेज अंसारी निवासी ब्राह्मणवाला माजरा ने बताया कि उसकी मुलाकात चार साल पहले अमन शर्मा और उसकी पत्नी हिमानी शर्मा से हुई थी। अमन शर्मा ने खुद को परिवहन निगम में कार्यरत बताया था।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने कहा कि उनकी पहुंच उत्तराखंड सरकार में है। ऐसे में वह उनकी सरकारी नौकरी परिवहन निगम या आंगनबाड़ी केन्द्र में लगवा देगा। यह सुनकर वह पति-पत्नि के बहकावे में आ गया।

    आरोप है कि अमन शर्मा व उसकी पत्नी ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 5.35 लाख रुपये ले लिए। यह रकम उन्होंने उधार लेकर दी थी। काफी समय बीत जाने के बाद अमन शर्मा को फोन किया तो लगातार अमन शर्मा का फोन बंद आता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर गया तो उसकी पत्नी ने गाली गलौच की व धमकाने लगी। झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी गई। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पति-पत्नि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner