Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Corona Cases: देहरादून में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एम्स की नर्सिंग अधिकारी समेत तीन Covid Positive

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:57 PM (IST)

    Uttarakhand News | Dehradun Covid Cases | देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं जिनमें एम्स ऋषिकेश की एक नर्सिंग अधिकारी भी शामिल है जो केदारनाथ यात्रा से लौटी थीं। अन्य संक्रमित भगत सिंह कॉलोनी और चंद्रबनी के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    एम्स की नर्सिंग अधिकारी सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों में एम्स ऋषिकेश की एक महिला नर्सिंग अधिकारी, भगत सिंह कालोनी की एक महिला और चंद्रबनी क्षेत्र के एक पुरुष शामिल हैं। तीनों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम्स ऋषिकेश की 27 वर्षीय नर्सिंग अधिकारी हाल ही में केदारनाथ यात्रा से लौटी थीं। यात्रा के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बुखार, खांसी और गले में खराश जैसी दिक्कतें हुईं। एहतियातन उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरा मामला भगत सिंह कालोनी का है, जहां 50 वर्षीय महिला को बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। उन्होंने एक निजी लैब से कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पाजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

    तीसरा संक्रमित चंद्रबनी निवासी 52 वर्षीय पुरुष है, जिन्होंने तबीयत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल की ओपीडी में परामर्श लिया। लक्षण संदिग्ध पाए जाने पर डाक्टरों ने उनका कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके प्राइमरी कान्टैक्ट्स की तलाश में जुटी हैं, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।

    उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें, खासकर मौसम परिवर्तन और यात्रा से लौटने के बाद यदि कोई लक्षण नजर आएं, तो तुरंत जांच कराएं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, हाथों की सफाई और उचित दूरी बनाए रखना अब भी जरूरी है।