Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19: उत्तराखंड में बढ़े कोरोना के मामले, तीन अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:10 PM (IST)

    देहरादून में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें एक युवती और दो वयस्क शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से तीन सक्रिय हैं। चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    हल्द्वानी,, कोरोना के बढ़े मामले, तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना के मामले अब लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार को जिले में तीन नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित पाए गए लोगों में 20 वर्षीय एक युवती, 41 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। तीनों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 38 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 30 मरीज देहरादून और एक हरिद्वार से हैं, जबकि सात मरीज ऐसे हैं जो राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल जिले में तीन एक्टिव केस हैं। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और एक मरीज होम आइसोलेशन में है।

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सैंपलिंग का कार्य जारी है। मंगलवार को भी 14 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।

    उन्होंने अपील की कि सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क का उपयोग जरूर करें।