पीएम मोदी से मिलने जा रहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, बाद में किया रिहा
उत्तराखंड में आपदा राहत की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने जा रही महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत पांच महिलाएं गिरफ्तार हुईं। पुलिस ने उन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाते समय रोका। कांग्रेसियों ने विरोध किया और हर्रावाला तक पहुंचीं जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रौतेला ने 20 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग की और कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलने जा रही थीं विरोध करने नहीं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और राहत के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी करने की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जौलीग्रांट एयरपोर्ट जा रहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेसियों ने इस दौरान पुलिस को भी खूब छकाया। ज्योति रौतेला व चार अन्य महिलाएं कार से रायपुर-थानो मार्ग से एयरपोर्ट जा रही थीं। पुलिस ने स्पोर्ट्स कालेज के पास उन्हें रोक लिया। इस पर वह वापस लौट गई और जोगीवाला रिंग रोड होते हुए हर्रावाला तक पहुंच गईं।
हर्रावाला में पुलिस ने किसी तरह उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया और गिरफ्तार कर नेहरू कालोनी थाने ले गई। प्रधानमंत्री की रवानगी के बाद गिरफ्तार कांग्रेसियों को देर शाम छोड़ा गया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रौतेला ने कहा कि वह लोग प्रधानमंत्री का विरोध करने नहीं, बल्कि उनसे मुलाकात के लिए जा रहे थे।
प्रशासन से इसके लिए आग्रह किया गया था कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय दिलाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस कारण उन्हें जौलीग्रांट के लिए इस तरह निकलना पड़ा। रौतेला ने कहा कि प्रदेश में आपदा से भारी हानि हुई है और इसके लिए केंद्र सरकार को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज उत्तराखंड को देना चाहिए।
एडीएम के माध्यम से भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में एडीएम जय भारत के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें प्रदेश में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत मुआवजा देने, प्रभावितों के पुनर्वास व आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग की गई। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पाल, प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह, सोनिया आनंद, प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।