देहरादून कोचिंग सेंटर में धांधली, कर्मचारी पर अभद्रता और फीस गबन का आरोप
देहरादून के एक कोचिंग सेंटर में एक कर्मचारी निशांत बलहारा पर महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और छात्रों से अवैध रूप से फीस लेने का आरोप है। उसे पहले दुर्व्यवहार के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। पुलिस ने सैयद सादिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जिसमें निशांत पर निलंबन के बाद भी छात्रों से 1.82 लाख रुपये लेने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सहस्रधारा रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के कर्मचारी ने पहले महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। सेंटर से हटाने के बाद आरोपित ने कुछ छात्रों से कोचिंग फीस ले ली। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने कोचिंग सेंटर के कर्मचारी की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में आइटी पार्क स्थित एकेडमिकली ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी सैयद सादिक ने बताया कि संस्थान मेडिकल व हेल्थ केयर फील्ड से संबंधित आनलाइन कोर्स चलाता है। उनकी क्लासेस एक साफ्टवेयर एप्लीकेशन एकेडमिकली के माध्यम से प्ले स्टोर व एपल स्टोर से डाउनलोड करके सब्सक्रिप्शन लेकर देखी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि निशांत बलहारा निवासी नेब सराय दक्षिणी दिल्ली भी संस्थान का पुराना कर्मचारी है। निशांत बलहारा ने कोचिंग सेंटर में अन्य महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद उसे काफी समझाया गया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।
ऐसे में निशांत का जो भी बकाया वेतन था, वह 30 मई को भुगतान करके उसे तीन जून को कोचिंग सेंटर से हटा दिया गया। चार जून को आरोपित निशांत ने कोचिंग सेंटर के कार्यालय में आकर गाली-गलौज व मारपीट की। निलंबित होने के बाद भी उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कई छात्रों से 1.82 लाख रुपये फीस के रूप में ले लिए।
राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।