Cyber Crime Alert: साइबर हमलों से निपटने को इमरजेंसी रिस्पांस टीम का होगा गठन, तैयार किया गया खाका
उत्तराखंड सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर है। पिछले साल हुए साइबर हमले के बाद राज्य सरकार साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन कर रही है। यह टीम साइबर हमलों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण इस टीम का खाका तैयार कर रहा है। टीम साइबर सुरक्षा नीतियों का सुझाव देगी और जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में गत वर्ष अक्टूबर में हुए साइबर हमले के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विभाग लगातार साइबर सुरक्षा के लिए कदम उठा रहा है। इस कड़ी में अब उत्तराखंड साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है।
यह टीम किसी भी साइबर हमले की स्थिति पर इससे निपटने को त्वरित प्रक्रिया देगी। इस टीम में साइबर विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण इसका खाका तैयार कर रहा है।
प्रदेश में गत वर्ष अक्टूबर हुए साइबर हमले से आनलाइन कामकाज की व्यवस्था कुछ दिनों के लिए बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। यहां तक कि कर्मचारियों का वेतन जारी करने में भी खासा वक्त लगा। इसके साथ ही सभी विभागों के अहम जानकारी से लैस डाटा को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राहत यह रही कि प्रदेश सरकार को समय रहते केंद्र का सहयोग मिल गया और केंद्र के विशेषज्ञों का दल दो अक्टूबर की देर शाम तक स्टेट डाटा सेंटर पहुंच गया। इस विशेषज्ञ दल के सहयोग से सारा डाटा रिकवर करने में मदद मिली।
इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने डाटा को सुरक्षित करने के लिए नियर व फार डाटा सेंटर तैयार किया है। इसमें नियर डाटा सेंटर सचिवालय में तो फार डाटा सेंटर बैंगलुरू में बनाया गया है। अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग साइबर हमलों की स्थिति में त्वरित गति से निपटने के लिए राज्य स्तरीय साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन करने की तैयारी कर रहा है।
यह टीम साइबर खतरों का पता लगाकर उसकी रिपोर्ट करेगी। यह साइबर हमलों पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही नुकसान को दुरुस्त करेगी। इस टीम का कार्य साइबर सुरक्षा नीतियों और प्रक्रियाओं को विकसित करने के लिए सुझाव देना भी है। साथ ही यह विभागों को साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित करेगी।
सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश कुमार झा ने कहा कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।