Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Elections : 47.32 लाख मतदाता चुनेंगे 66420 प्रतिनिधि, चुनाव की तैयारी शुरू

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:01 AM (IST)

    पंचायती राज निदेशालय ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण का ब्यौरा भेजा है। इन जिलों में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 66420 पदों पर चुनाव होने हैं। 47.32 लाख मतदाता इन प्रतिनिधियों को चुनेंगे। आरक्षण प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके बाद निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।

    Hero Image
    पंचायती राज निदेशालय ने पंचायतों में आरक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारियों को भेजा पदों का ब्योरा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में अगले माह प्रस्तावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आरक्षण निर्धारण के लिए बुधवार को पंचायतीराज निदेशालय ने जिलाधिकारियों को पदों की संख्या का ब्योरा भेज दिया। अब जिलों में इन पदों पर आरक्षण का निर्धारण किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों की त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के कुल 66420 पद हैं, जिन पर सीधे चुनाव होना है। 47.32 लाख मतदाता इन प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। ब्लाक प्रमुख का चुनाव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य करते हैं।

    इस बीच पंचायत चुनाव को लेकर चल रही कसरत के बीच राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। पंचायतों में पदों के आरक्षण की सूचना मिलने के बाद आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा।

    आरक्षण प्रस्तावों को अंतिम रूप आज 

    पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया के दृष्टिगत सभी 12 जिलों में आरक्षण के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। गुरुवार को इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। 13 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दो दिन आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और फिर अगले दो दिन इनका निस्तारण किया जाएगा।

    18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन होगा। 19 जून को ये प्रस्ताव पंचायती राज निदेशालय को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी दिन निदेशालय द्वारा इन्हें शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा।

    चुनी जाएंगी 33210 महिला प्रतिनिधि 

    उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित है। इस हिसाब से जिन चार पदों के लिए सीधे चुनाव होना है, उनमें 33210 महिला प्रतिनिधि चुनी जाएंगी।

    इन पदों पर होना है चुनाव

    पद संख्या
    ग्राम प्रधान 7499
    ग्राम पंचायत सदस्य 55589
    क्षेत्र पंचायत सदस्य 2,974
    जिला पंचायत सदस्य 358

    पंचायतों में जिलेवार मतदाता 

    • जिला                 संख्या
    • ऊधम सिंह नगर - 7,39,899
    • टिहरी - 5,92,176
    • अल्मोड़ा- 5,46,682
    • देहरादून - 5,35,168
    • पौड़ी - 4,32,743
    • नैनीताल - 4,27,371
    • पिथौरागढ़ - 3,41,140
    • चमोली - 2,82,805
    • उत्तरकाशी - 2,42,110
    • रुद्रप्रयाग - 2,03,701
    • बागेश्वर - 2,03,522
    • चंपावत - 1,85,070

    पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हैं। पंचायतों में आरक्षण का प्रस्ताव मिलने के बाद राज्य सरकार से विमर्श कर इस दिशा में आगे कदम बढ़ाए जाएंगे। -सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त