Weather Update: देहरादून समेत चंपावत और नैनीताल में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी
Weather Update देहरादून में बारिश से कुछ राहत मिली है धूप खिली है पर बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से हालात खराब हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून में भारी बारिश से फिलहाल राहत है और धूप भी खिल रही है। हालांकि, आंशिक बादल मंडराने के साथ ही तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। इसके साथ ही दिनभर उमस के बाद शाम को तीव्र बौछारों से पारे में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज देहरादून समेत तीन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है।
उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में आपदा के हालात
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई और आंशिक बादलों के बीच बौछारों का दौर जारी है। हालांकि, कहीं-कहीं अतिवृष्टि का प्रकोप भी जारी है। उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से आपदा के हालात बन गए। इसके अलावा पहाड़ी जिलों में कई जगह झमाझम वर्षा दर्ज की गई। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तीव्र वर्षा के दौर हुए।
ये है आज का मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के देहरादून, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से दौर हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।