Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urben River Management Plan: उत्तराखंड शहरी नदी प्रबंधन योजना में पांच शहर शामिल, गंगा की सफाई पर जोर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:55 AM (IST)

    राष्ट्रीय नदी गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई के लिए शहरी नदी प्रबंधन योजना शुरू की गई है। उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री-यमुनोत्री हल्द्वानी-काठगोदाम व रामनगर इसमें शामिल हैं। योजना में नदियों की सफाई एसटीपी निगरानी और जनभागीदारी पर जोर दिया गया है। शहरी विकास सचिव ने अक्टूबर तक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। राष्ट्रीय नदी गंगा व उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के दृष्टिगत अब शहरी क्षेत्रों में भी नदी प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। इस सिलसिले में केंद्र की ओर से प्रारंभ की गई शहरी नदी प्रबंधन योजना में उत्तराखंड के पांच शहर भी सम्मिलित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके लिए योजना तैयार करने के लिए कसरत तेज हो गई है। शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा ने विभिन्न विभागों के सहयोग से तैयार की जाने वाली शहरी नदी प्रबंधन योजना को अक्टूबर तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ अरबन अफेयर्स और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में शहरी नदी प्रबंधन योजना की शुरुआत की गई है। इसमें उत्तराखंड के पांच शहर हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री-यमुनोत्री, हल्द्वानी-काठगोदाम व रामनगर सम्मिलित किए गए हैं।

    नदी प्रबंधन योजना के अंतर्गत इन शहरों में नदियों और आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की निगरानी समेत अन्य बिंदुओं को लेकर कार्ययोजना तैयार की जानी है। साथ ही इसमें आमजन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

    नेशनल इंस्टीट्यूट आफ अरबन अफेयर्स को वन, पेयजल, सिंचाई, शहरी विकास, आवास, स्थानीय निकाय, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन समेत अन्य विभागों व संस्थाओं के सहयोग से इन शहरों की नदी प्रबंधन योजना तैयार करनी है।

    इस क्रम में संबंधित शहरों में वर्किंग ग्रुप बनाए गए हैं। इस बीच शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा ने इन सभी संस्थानों व विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में नदी प्रबंधन योजना की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे आंकड़ों को जल्द साझा करें, ताकि योजना को ठीक प्रकार से तैयार किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अक्टूबर तक हर हाल में इन पांच शहरों की नदी प्रबंधन योजना को तैयार कर लिया जाए।