Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: बचने के लिए रेल की पटरी का करते थे इस्तेमाल, पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का पर्दाफाश

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    देहरादून पुलिस ने पटेलनगर और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की तीन वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 19 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करते थे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली व नेहरू कॉलोनी थना पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 19 लाख रुपये गहने बरामद किए हैं।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को राम सुमेर निवासी महादेव एंकेलव पित्थूवाला ने तहरीर दी कि दोपहर में वह परिवार सहित पटेलनगर माजरा गए हुए थे। वापस आकर देखा कि अज्ञात व्यक्ति ने घर के ताले तोड़कर गहने चोरी कर दिए। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी को तत्काल आरोपित के गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटेलनगर कोतवाली व नेहरू कॉलोनी में की थी चोरी

    पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने के बाद शनिवार को राधा स्वामी सत्संग के गेट के सामने से आरोपित नौशाद निवासी लोहियानगर, ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चार लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपित चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

    आरोपितों से 19 लाख रुपये के गहने बरामद

    दूसरी ओर मोहकमपुर में घर के दरवाजे तोड़कर गहने व अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपित मनीष कुमार निवासी ब्रह्मपुरी, पटेलनगर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि भगत सिंह नेगी निवासी मोहकमपुर ने चोरी संबंधी शिकायत दी थी।

    थानाध्यक्ष संजीत कुमार की देखरेख में गठित टीम ने शनिवार को आरोपित मनीष कुमार को अनिकेत फार्म के पास से स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से चोरी के गहने बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि 10 अगस्त की रात्रि को उसने हर्रावाला क्षेत्र में बंद मकान की चोरी करने की घटना को भी अंजाम दिया था। आरोपित के पास से करीब 15 लाख रुपये के गहने व अन्य सामान बरामद हुआ।

    पुलिस से बचने के लिए रेल पटरी करते थे इस्तेमाल

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए रेल पटरी का इस्तेमाल करता है, ताकि सीसीटीवी कैमरों तथा लोगों की नजरों से बच सके। चोरी करने के लिए गली मोहल्लों के आम रास्तों को छोड़कर खाली प्लाट, बागीचों व घरों की छतों का इस्तेमाल करता है। एक माह पूर्व आरोपित ने सरस्वती विहार में भी चोरी के इरादे से घर में घुसने व वहां मौजूद महिला के साथ अश्लील हरकत करने की बात भी स्वीकारी।