Dehradun News: स्मैक तस्कर वहीद गिरफ्तार, छात्रों को बेचता था 600 रुपये में नशा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
विकासनगर में सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 6.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी जिसकी पहचान वहीद के रूप में हुई है पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। वह छात्रों को स्मैक बेचता था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज की है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। सहसपुर कोतवाली की पुलिस ने स्मैक तस्करी में बड़ा रामपुर का एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6.6 ग्राम हेरोइन (मार्फिन) बरामद की गयी।
आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इस माह अभी तक सहसपुर की पुलिस नौ तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से 33 लाख 83 हजार रुपए की ड्रग्स कर बरामद कर चुकी है।
मादक पदार्थों पर अंकुश को एसएसआई विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग की। एक इंस्टीटयूट के बगल में जाने वाले कट से होते हुए खाली प्लाट पर पहुंचे तो वहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा।
इसी बीच व्यक्ति ने हाथ में पकड़ी एक पारदर्शी पन्नी को नीचे रास्ते पर फेंक दिया। पुलिस ने उसे उठाकर चेक की तो उसके अंदर स्मैक थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान वहीद निवासी ग्राम बड़ा रामपुर के रूप में बताई। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह थाना सहसपुर से एनडीपीएस में जेल जा चुका है। अभी पांच जुलाई को ही जेल से छूटकर आया था।
वह यह स्मैक कुंजा ग्राण्ट विकासनगर से खरीद कर लाया था। जिससे स्मैक खरीदी, वह अपने चेहरे को रुमाल से ढक कर रखता है। स्मैक को वह इंस्टीटयूट में पढ़ने वाले छात्रों को 600 रुपए बिट के हिसाब से बेचता है। पुलिस से बचने के लिए वह अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार आरोपित वहीद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों के 13 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनता से अपील की कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।