Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: मंदिर जा रही बुजुर्ग पर दो रोटवीलर कुत्तों ने किया हमला, बुरी तरह से नोचा; हालत गंभीर

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    देहरादून के जाखन में मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला पर रॉटवीलर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला को बुरी तरह काटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिर जा रही बुजुर्ग पर दो कुत्तों ने किया हमला, बुरी तरह से नोचा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जाखन में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर रोटवीलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने पूरे शरीर को काट दिया। किसी तरह बुजुर्ग को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाते हुए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। तहरीर के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने कुत्तों के स्वामी मोहम्मद जैद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी तहरीर में उमंग निर्वाल निवासी किशनपुर, जाखन ने बताया कि उनकी माता कौशल्या देवी उम्र 75 वर्ष नियमित रूप से सुबह 4 बजे मंदिर जाती है। रविवार को वह प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे घर से मंदिर के लिए निकली। 

    घर से थोड़ी दूरी पर मोहम्मद जैद नाम के व्यक्ति का घर है। मोहम्मद जैद ने घर मे दो पालतू कुत्ते रखे हैं, जो कि बहुत खतरनाक हैं। दो कुत्तों ने उनकी माता पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते करीब आधे घंटे तक काटते रहे। 

    इस दौरान लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते फिर भी नहीं हटे। कुत्तों ने हाथ व कान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा सिर, कमर व पीठ पर 10 से अधिक जगह पर हमला किया।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उपचार के लिए माता को दून अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर मंहत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया। उनकी माता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

    उमंग निर्वाल ने बताया कि यह कुत्ते पहले भी मालिक की लापरवाही के कारण कई व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। इसका गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने गलि मोहल्ले वालों ने विरोध भी किया है । जिसका कुत्तो के मालिकों ने अनदेखा किया गया।

    पूर्व पार्षद ने की कार्रवाई करने की मांग

    बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के हमले के बाद पूर्व पार्षद राजपुर उर्मिला ढौंढियाल थापा ने कुत्तों के मालिक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले भी इन कुत्तों के संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

    यदि समय पर कोई कार्रवाई हो जाती तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि मकान में कोई नहीं रहता सिर्फ कुत्ते रखे हुए हैं। घर के अंदर कुत्ते खुले रहते हैं और आने-जाने वालों को डराते हैं।