Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:30 AM (IST)
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने ऋषिकेश बाईपास को शिवपुरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए निगरानी रखने को कहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत बनने वाले ऋषिकेश बाईपास को ऋषिकेश से शिवपुरी तक बढ़ाए जाने को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र स्तर से प्राप्त होने वाली स्वीकृतियों के लिए लगातार प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कलियासौड़ रीअलाइनमेंट और जोशीमठ बाईपास रीअलाइनमेंट कार्य को समय से पूरा करने के लिए इसकी समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में प्रदेश के भीतर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर के अंतर्गत पूर्ण करने के लिए इनकी लगातार निगरानी की जाए। मुख्य सचिव ने नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अंतर्गत बन रही सड़कों की समीक्षा भी की। उन्होंने एनएचएआइ के बल्लुपुर-पांवटा साहिब पैकेज एक और दो, झाझरा-आशारोड़ी फोर लेन व हरिद्वार बाईपास के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के अंतर्गत बन रही सड़कों में बाटल नेक के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्हें समय से ठीक कराने को कहा। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्यजीव संस्तुतियों के लिए केंद्र एवं राज्य के संबंधित विभागों से निरंतर समन्वय रखा जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर संबंधित जिलाधिकारियों और वन विभाग के साथ लगातार बैठकें कर इन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव लोनिवि डा पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश के अंतर्गत कुल 3589 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इनमें से एनएच पीडब्लूडी के पास 2028.19 किमी, बीआरओ के पास 986.80 किमी, एनएचआइडीसीएल के पास 130 किमी और एनएचएआइ के पास 445 किमी मार्ग हैं।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर 53 कार्य होने शेष हैं। इनमें से 47 को स्वीकृति प्राप्त है। 42 कार्य अवार्ड किए जा चुके हैं, जिनमें से 30 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 12 कार्यों पर कार्य गतिमान है। पांच कार्य अवार्ड होने बाकी हैं और छह कार्य स्वीकृति होने शेष हैं। बैठक में अपर सचिव विनीत कुमार एवं एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।